Fixed Deposit: आधुनिक समय में लोगों के सामने निवेश के कई विकल्प खुल चुके हैं. लोग सरकारी योजनाओं (Government Scheme) से लेकर शेयर बाजार और बैंक एफडी तक में निवेश कर रहे हैं. इस साल केंद्रीय बैंक की ओर से रेपो रेट (Repo Rate) में 2.25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी के बाद अब बैंकों ने अपने फिक्स डिपॉजिट के रेट्स में भी अधिक बढ़ोतरी की है. साथ ही बैंकों ने स्पेशल एफडी का भी विकल्प दिया है.
अगर फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) में निवेश का प्लान कर रहे हैं तो सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) के लिए यहां तीन साल के निवेश पर कुछ बैंक के फिक्स डिपॉजिट रेट (Fixed Deposit Rates) के बारे में जानकारी दी गई है, जो निवेशकों को अधिक ब्याज दे रहे हैं. आइए जानते हैं किस बैंक की एफडी (Bank FD) में निवेश करके आपको अधिक ब्याज मिलेगा.
DCB बैंक एफडी
यह बैंक फिक्स डिपॉजिट पर निवेशकों को 9 फीसदी से अधिक का ब्याज दे रहा है. आम नागरिकों के लिए एफडी पर ब्याज 3.75 फीसदी से लेकर 7.85 प्रतिशत तक 7 दिन से लेकर 3 साल के टेन्योर पर दिया जा रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को 7 दिन के टेन्योर पर 4.25 प्रतिशत और तीन साल के टेन्योर पर 8.35 फीसदी तक का ब्याज दिया जा रहा है.
AU स्माल फाइनेंस बैंक फिक्स डिपॉजिट
बैंक की वेबसाइट के अनुसार, यह स्माल फाइनेंस बैंक फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज 3.75 से लेकर 7.75 फीसदी ब्याज आम नागरिकों के लिए 7 दिन से लेकर तीन साल के टेन्योर पर दे रहा है. जबकि सीनियर सिटीजन के लिए 5.09 फीसदी से लेकर 7.98 प्रतिशत तक का ब्याज 1 महीने और 3 साल के बीच दे रहा है.
IDFC फर्स्ट बैंक एफडी
बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, आम नागरिकों के लिए यह बैंक 7 दिन से लेकर तीन साल के टेन्योर पर 3.50 प्रतिशत से लेकर 7.50 फीसदी का ब्याज दे रहा है. इसी तरह, सीनियर सिटीजन को यह बैंक 7 दिन से तीन साल की एफडी पर 4.00 फीसदी से लेकर 8 फीसदी तक का ब्याज दे रहा है.
एक्सिस बैंक एफडी
यह बैंक फिक्स डिपॉजिट पर नागरिकों को 3.50 फीसदी से लेकर 7 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 3.50 फीसदी से लेकर 7.75 तक का ब्याज दर दे रहा है.
यह भी पढ़ें