Unclaimed Amount: बैंकों के पास पिछले पांच सालों के दौरान सेविंग अकाउंट और एफडी में जमा पांच हजार करोड़ रुपये से ज्‍यादा के अनक्‍लेम अमाउंट हैं. अब इस अमाउंट को जल्‍द से जल्‍द निपटान के लिए कहा गया है. पिछले 5 वर्षों में लावारिस जमा के निपटान के लिए जमाकर्ता शिक्षा और जागरूकता (डीईए) फंड से बैंकों को कुल 5,729 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं. 


अनक्‍लेम अमाउंट का सेटलमेंट कराने के लिए और उनके सही मालिक तक यह राशि पहुंचाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से एक खास पहल शुरू की गई है. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत किसनराव कराड ने लोकसभा में एक जवाब में कहा कि भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने "डिपॉजिटर एजुकेशन और अवेयरनेस फंड स्‍कीम 2014" को अधिसूचित किया था, जिसमें दावा न किए गए जमा मानदंडों को शामिल किया गया है और फंड उपयोग के विवरण की रूपरेखा दी गई है. इस पहल के तहत ही अनक्‍लेम अमाउंट का सेटलमेंट किया जाएगा. 


बैंकों ने डीईए में कितना जमा किया अमाउंट 


पब्लिक सेक्‍टर के बैंकों ने 31 मार्च, 2023 तक डिपॉजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड में 36,185 करोड़ रुपये की अनक्‍लेम डिपॉजिट अमाउंट ट्रांसफर की है. मार्च 2019 में यह राशि 15,090 करोड़ रुपये थी, जबकि प्राइवेट बैंकों ने 31 मार्च 2023 तक डिपॉजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड में 6,087 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए.


100 दिन 100 भुगतान


पीआईबी के मुताबिक, आरबीआई ने दावा न किए गए जमा की मात्रा को कम करने और ऐसी जमा राशि को सही दावेदारों को वापस करने के लिए कई कदम उठाए हैं. इसी में से एक अभियान 100 दिन 100 अभियान योजना है. यह बैंकों को 6 जनवरी 2023 से शुरू होकर 8 सितंबर 2023 तक 100 दिनों के भीतर देश के प्रत्‍येक जिले में 100 लावारिस जमा के बारे में पता लगाकर भुगतान किया जाएगा. 


कैसे चेक करें अनक्‍लेम अमाउंट लिस्‍ट में अपना नाम 



  • अगर आप किसी अनक्‍लेम अमाउंट के हकदार हैं और पीएनबी के ग्राहक हैं तो www.pnbindia.in/inoperactive-accounts.aspx पर जाकर जानकारी दर्ज करके जांच सकते हैं.

  • एचडीएफसी के कस्‍टमर leads.hdfcbank.com/applications/webforms/apply/HDFC_Inoperative_acc/HDFC_Inoperative_acc.aspx लिंक पर जाकर चेक कर सकते हैं.

  • एसबीआई कस्‍टमर sbi.co.in/web/customer-care/inoperative-accounts लिंक पर जाकर चेक कर सकते हैं. 


बंद खाते को कैसे करें चालू


आप सेविंग अकाउंट या किसी अन्‍य अकाउंट को आसानी से चालू कर सकते हैं. ग्राहकों को नजदीकी ब्रांच में जाना होगा और इसे चालू कराने के लिए एक फॉर्म सबमिट करना होगा. गैर-व्यक्तिगत खातों के मामले में पता दस्तावेज, वैलिड आईडी, रजिस्‍टर्ड डॉक्‍यूमेंट देना अनिवार्य होगा. 


ये भी पढ़ें


2000 Rupees Note: 2000 रुपये के कितने नोट अब तक आ चुके हैं वापस? सरकार ने संसद में दी बड़ी जानकारी