Banks FD Rates: ये बैंक एफडी पर दे रहा है 7 फीसदी से ज्यादा का ब्याज, सीनियर सिटीजन को मिल रहा ऑफर
कुछ बैंक के Fixed Deposit Rates पर आपको 7 फीसदी से अधिक का ब्याज दिया जा रहा है.
Banks Hike Fixed Deposit Rates : अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. हम आपको कुछ बैंकों के Fixed Deposit Rates के बारे में बताने जा रहे है. इन बैंकों में FD पर आपको 7 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है.
सीनियर सिटीजन को मिल रहा 7.75 फीसदी ब्याज
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) 7 दिनों से लेकर 10 साल तक का FD ऑफर करता है. इन डिपॉजिट पर सीनियर सिटिजंस को 0.50 फीसदी ब्याज अधिक मिलता है. 750 दिनों में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए बैंक अपने ग्राहकों को 7.25 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.75 फीसदी की ब्याज दे रहे हैं.
RBL बैंक दे रहा 7 फीसदी ब्याज
आरबीएल बैंक (RBL Bank) अपने ग्राहकों को 15 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी पर 7 फीसदी ब्याज दे रहा है. इस अवधि पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.50 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रही है.
ये सरकारी बैंक दे रहा इतना ब्याज
वही सरकारी बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. नई बढ़ोतरी के अनुसार यूनियन बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक मैच्योर होने वाली एफडी पर 3 से 7 फीसदी तक का ब्याज दे रहा है.
ये बैंक दे रही हैं स्पेशल FD प्लान
केनरा बैंक (Canara Bank) ने 666 दिनों के कार्यकाल के लिए एक स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट प्लान (Special Fixed Deposit Plan) तैयार किया है. बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को 7 एफडी की दर से ब्याज ब्याज दे रहे हैं. वरिष्ठ नागरिकों को 7.5 एफडी की दर से ब्याज मिलेगा.
इन बैंकों ने बढ़ाया ब्याज
देश में भारतीय स्टेट बैंक (SBI), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एक्सिस बैंक (Axis Bank), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) और आरबीएल बैंक (RBL Bank) ने हाल ही में फिक्स्ड डिपॉजिट पर ग्राहकों को मिलने वाले को ब्याज बढ़ा दिया है. वहीं आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank), आरबीएल बैंक (RBL Bank), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) और केनरा बैंक (Canara Bank) कुछ डिपॉजिट पर ग्राहकों को 7 फीसदी से ज्यादा ब्याज दरों का भुगतान किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Bank Customers Alert: SBI सहित 17 बैंकों के एंड्रॉइड यूजर्स पर खतरा, बैंकिंग डिटेल्स चुरा रहा हैं ये वायरस