RBI Repo Rate Hike 2022 : भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के रेपो रेट बढ़ाने के बाद कई बैंकों ने अपना कर्ज महंगा कर दिया है. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (State  Bank of India) ने भी अपने लोन महंगे कर दिए हैं. इसके बाद कई बैंकों ने भी कर्ज महंगा कर दिया है. RBI बैंक ने शुक्रवार को महंगाई पर काबू पाने के लिए रेपो रेट में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. लेकिन इसके बाद से कई बैंकों ने लोन पर अपने ब्याज दर को बढ़ाना शुरू कर दिया है.


लगातार रेपो रेट में इजाफा


रिजर्व बैंक इस साल मई से लेकर अब तक 4 बार रेपो रेट में इजाफा कर चुका है. महंगाई पर काबू पाने के लिए RBI बैंक ने शुक्रवार को चौथी बार रेपो रेट में बढ़ोतरी का ऐलान करते हुए 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया था. आरबीआई की इस बढ़ोतरी के बाद रेपो रेट 5.90 फीसदी पर पहुंच गया है. रेपो रेट वह दर होती है जिस पर आरबीआई (RBI) बैंकों को कर्ज देता है. 


देखें इन बैंकों ने बढ़ाई दरें 



  • SBI की वेबसाइट के अनुसार, एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिग रेट (External Benchmark Lending Rate) और रेपो रेट (Repo Rate) से संबंधित उधार दर RLLR में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है. इस बढ़ोतरी के बाद EBLR 8.55 फीसदी हो गया और RLLR 8.15 पर पहुंच गया है. आज 1 अक्टूबर शनिवार से नई दरें प्रभावी हो गई है.

  • बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने RBLR बढ़ाकर 8.75 फीसदी कर दिया है. 

  • ICICI बैंक ने भी अपने EBLR में इजाफा किया है और ये बढ़कर 9.60 फीसदी हो गया है. EBLR वो ब्याज दर है, जिससे कम दर पर बैंक कर्ज देने की अनुमति नहीं देते हैं. कर्ज दर में वृद्धि के साथ उन लोगों की ईएमआई बढ़ जाएगी, जिन्होंने EBLR या RLLR पर लोन लिया है. 

  • एचडीएफसी (HDFC Bank) ने होम लोन के ब्याज दर में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की है. इस वित्तीय संस्थान ने बीते 5 महीने में 7वीं बार ब्याज दरों में इजाफा किया है.


ये भी पढ़ें


UPI transactions: देश में डिजिटल पेमेंट का चलन बढ़ा, सितंबर में UPI लेनदेन 3 फीसदी बढ़कर 6.78 अरब हुआ


Excise Duty: पेट्रोल, डीजल पर एक्साइज ड्यूटी लागू करने का फैसला टला, जानें कब से महंगा होगा तेल