Banks Nationalisation News: 19 जुलाई का दिन बैंकों के लिए काफी जरूरी माना जाता है. आज ही के दिन देश के बैंकों के राष्ट्रीयकरण (Banks Nationalisation) का फैसला लिया गया था. इसी वजह से देश के बैंकिंग इतिहास में 19 जुलाई का दिना काफी जरूरी माना जाता है. दरअसल तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 19 जुलाई 1969 को 14 निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर दिया था.
1980 में आया था राष्ट्रीयकरण का दूसरा दौर
आपको बता दें पहले इन बैंकों पर अधिकतर बड़े औद्योगिक घरानों का कब्ज़ा था. राष्ट्रीयकरण का दूसरा दौर 1980 में आया, जिसके तहत सात और बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया. सरकार की ओर से किए गए राष्ट्रीयकरण के बाद बैंकों ने सरकार के हिसाब काम करना शुरू किया.
मोरारजी देसाई से वापस ले लिया था प्रभार
आपको बता दें 14 बैंकों को नेशनलाइज करना काफी मुश्किल काम था क्योंकि उस समय पर तत्कालीन वित्त मंत्री मोरारजी देसाई बैंकों के राष्ट्रीयकरण करने के लिए तैयार नहीं थे. इसी वजह से जुलाई 1969 में मोरारजी देसाई से इंदिरा गांधी ने वित्तमंत्रालय का प्रभार भी वापस लेने का फैसला किया था. मोरारजी देसाई से प्रभार वापस लेने के बाद ही देश के बैंकों को नेशनलाइज करने पर काम शुरू हुआ था.
आइए आपको बताते हैं किन बैंकों का हुआ था राष्ट्रीयकरण
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
- इलाहाबाद बैंक
- इंडियन बैंक
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र
- इंडियन ओवरसीज बैंक
- बैंक ऑफ इंडिया
- पंजाब नेशनल बैंक
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- यूनाइटेड कमर्शियल बैंक
- केनरा बैंक
- यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
- देना बैंक
- सिंडिकेट बैंक
आइए आपको हम यहां पर देश-दुनिया के इतिहास में 19 जुलाई की जरूरी घटनाओं के बारे में बताते हैं-
- 1827 : भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत मंगल पांडे का जन्म
- 1848 : न्यूयॉर्क के सिनिका फॉल्स में पहले महिला अधिकार सम्मेलन का आयोजन
- 1870 : फ्रांस ने पर्शिया के खिलाफ युद्ध की घोषणा की
- 1900 : फ्रांस की राजधानी पेरिस में पहली मेट्रो रेल चली। दुनिया की पहली मेट्रो सेवा लंदन में शुरू हो चुकी थी
- 1940 : एडोल्फ हिटलर ने ब्रिटेन को आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया
- 1969 : अपोलो द्वितीय के अंतरिक्ष यात्री नील आर्म स्ट्राँग और एडविन एल्ड्रीन ने यान से बाहर निकलकर चंद्रमा की कक्षा में चहलकदमी की
- 1969 : भारत सरकार ने देश के चौदह बड़े बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया
- 1974 : क्रांतिकारी उधम सिंह की अस्थियों को लंदन से नई दिल्ली लाया गया
- 2001: नेपाल के प्रधानमंत्री गिरिजा प्रसाद कोइराला ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया
- 2003 : रूस के अंतरिक्ष यात्री यूरी माले थान्को अंतरिक्ष में शादी रचाने वाले पहले व्यक्ति बने
- 2004 : तीन बार टाले जाने के बाद दुनिया के सबसे बड़े दूर संचार उपग्रह को लेकर एरियन-5 फ़्रेंच गुयाना के कोरू प्रक्षेपण केन्द्र से रवाना
- 2005 : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अमेरिकी कांग्रेस को सम्बोधित किया
- 2008 : अमेरिका ने प्रशान्त महासागर में लक्ष्य निर्धारित कर लम्बी दूरी तक मार कर सकने में सक्षम मिसाइल का परीक्षण किया
- 2021: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में यात्री बस की ट्रक से टक्कर में 31 लोगों की मौत हुई
- 2021: इंग्लैंड में लॉकडाउन, मास्क लगाने की अनिवार्यता और कोविड संबंधी पाबंदियों को एक साल बाद हटाया गया
यह भी पढ़ें:
Bank FD Interest Rates: फिक्सड डिपॉजिट कराने से पहले जानें जरूरी बात, इस बैंक ने आज से किया बड़ा बदलाव
GST On Hospital Room: अस्पताल के कमरे के किराये पर GST लगने से महंगा हो गया इलाज कराना