Multibagger Stocks: 2022 में बैंकिंग-रेलवे स्टॉक्स ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न, 2023 में क्या पावर फाइनैंस कंपनियां दिखायेंगी कमाल?
Multibagger Stocks Update: बैंकिंग और रेलवे के बाद पावर फाइनैंस कंपनियां निवेशकों के आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है.
Multibagger Stocks: साल 2022 सरकारी क्षेत्र के बैंकों और रेलवे से जुड़ी फाइनैंशियल कंपनियों के शेयरों में शानदार तेजी के लिए याद किया जाएगा. बैंकिंग स्टॉक्स हो या रेलवे स्टॉक्स इन शेयरों ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न बीते कुछ महीनों में दिया है. अब सवाल उठता है कि क्या 2023 में भी इन शेयरों में तेजी जारी रहेगी या इस साल कोई किसी नई थीम की निवेशकों को तलाश है. तो माना जा रहा है पावर सेक्टर से जुड़ी फाइनैंशियल कंपनियां 2023 में कमाल दिखा सकती हैं. इन शेयरों में हरकत भी देखी जा रही है.
पावर फाइनैंस शेयरों में हरकत शुरू
पावर सेक्टर से जुड़ी फाइनैंस कंपनियां शेयर बाजार पर लिस्टेड हैं जिसमें पावर फाइनैंस कॉरपोरेशन (PFC) और रूरल इलेक्टिफिकेशन कॉरपोरेशन यानि आरईसी (REC) का स्टॉक शामिल है. इन कंपनियों के बेहतरीन वित्तीय नतीजों के बावजूद स्टॉक एक्सचेंज पर निराशानजक प्रदर्शन बीते कुछ सालों में किया है. पावर फाइनैंस में बहुत ज्यादा कैपिटल एक्सपेंडिचर पर सरकार का फोकस है. और इन कंपनियों का बैलेंसशीट बेहतर हुआ है तो बाजार के कई जानकार इन दिनों पावर फाइनैंस और आरईसी के शेयर खरीदने की सलाह निवेशकों को दे रहे हैं.
पावर फाइनैंस कॉरपोरेशन का शेयर फिलहाल 156 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. नए साल 2023 में दो दिनों के ट्रेडिंग सेशन में पावर फाइनैंस के शेयर में 10.63 फीसदी की तेजी आ चुकी है. 17 अक्टूबर, 2022 को शेयर 11 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा था और वहां के पावर फाइनैंस के शेयर में 56 फीसदी का उछाल आ चुका है. 10 रुपये के फेसवैल्यू वाले इस शेयर का बुक वैल्यू 364.67 रुपये है. यानि अपने बुक वैल्यू से काफी नीचे शेयर ट्रेड कर रहा है.
बात कर लें Rural Electrification Corporation यानि REC की तो ये शेयर फिलहाल 123 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. और नए साल में दो दिनों में शेयर में 6 फीसदी का उछाल आ चुका है. 3 अक्टूबर, 2022 को शेयर 94 रुपये पर ट्रेड कर रहा था और उस लेवल से शेयर में 31 फीसदी का उछाल आ चुका है.
2022 में बैंकिंग स्टॉक्स में दिया गजब रिटर्न
भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी में सरकारी बैंकों के शेयरों ने कमाल कर दिया है. ज्यादातर सरकारी बैंकों के शेयर ने 100 फीसदी तक का रिटर्न निवेशकों को दिया है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने निवेशकों को 145 फीसदी का रिटर्न दिया है. पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयर ने 143 फीसदी का रिटर्न दिया है. केनरा बैंक के शेयर ने एक साल में शेयर ने 90 फीसदी का रिटर्न दिया है. पंजाब नेशनल बैंक के शेयर ने एक साल में 104 फीसदी का रिटर्न दिया है.
रेलवे स्टॉक्स ने भी किया कमाल
रेलवे फाइनैंस कंपनियों ने भी मल्टीबैगर रिटर्न निवेशकों को दिया है. IRFC के शेयर ने छह महीने में निवेशकों को 75 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. वहीं रेल विकास निगम लिमिटेड का शेयर 72 रुपये पर ट्रेड कर रहा है और इस शेयर ने निवेशकों को 2022 में 140 फीसदी का रिटर्न दिया है. 2022 में रेलवे और बैंकिंग स्टॉक्स में कमाल किया तो क्या 2023 में पावर सेक्टर की फाइनैंस कंपनियां कुछ कमाल कर पाएंगी क्या?
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें