नई दिल्ली: देश भर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और इसी वजह से तीन मई के बाद भी लॉकडाउन आगे बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. इसका साफ मतलब है कि अप्रैल की तरह मई में भी लोगों को परेशानी उठानी पड़ सकती है. इस लॉकडाउन में कई दुकानें और मॉल, सिनेमाघर, जिम आदि बंद हैं, लेकिन बैंक खुला है, बैंकिंग से जुड़े कामकाज हो रहे हैं. अब मई में लेकिन देश के अलग-अलग हिस्सों में विभिन्न तरह की छुट्टियों के कारण बैंक कुल 13 दिन बंद रहेंगे.


इन 13 दिनों में सरकारी छुट्टियों के अलावा रविवार और शनिवार भी शामिल है. इस लिहाज से अगर आप बैंक से जुड़ा कोई भी काम जैसे चेक जमा करना, नआ डेहिट कार्ड लेना आदि करना है तो छुट्टी किस-किस दिन है ये जानकर ही घरों से निकले. आरबीआइ की वेबसाइट के मुताबिक अगले महीने मजदूर दिवस, बुद्ध पूर्णिमा और ईद-उल-फितर सहित कई त्योहारों की वजह से बैंक बंद रहेंगे.


कहां कहां-कब-कब बंद रहेंगे बैंक


1-1 मई को मजदूर दिवस है और इस दिन बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना, तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.


2- 3 मई को रविवार है तो सभी बैंक बंद रहेंगे.


3-7 मई को बुद्ध पूर्णिमा है तो इसकी छुट्टी रहेगी. इस दिन अगरतला, एजल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला, शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.


4-8 मई को रबींद्रनाथ टैगोर जयंती है और इस दिन कोलकाता के सभी बैंक बंद रहेंगे.


5-9 मई को सेकेंड सैटरडे हैं और इस दिन देशभर में बैंक बंद रहेंगे.


6- 10 मई को रविवार के दिन सभी जोन के बैंक बंद रहेंगे.


7- 17 मई रविवार को सभी जोन के बैंक बंद रहेंगे.


8-21 मई को शब-ए-कादर है और इस दिन जम्मू, श्रीनगर के सभी बैंक बंद रहेंगे.


9- 22 मई को जुम्मत-उल-विदा की वजह से जम्मू, श्रीनगर के सभी बैंक बंद रहेंगे.


10-23 मई को चौथा शनिवार सभी जोन के बैंक बंद रहेंगे.


11- 24 मई को रविवार है और इस दिन सभी जोन के बैंक बंद रहेंगे.


12-25 मई को ईद-उल-फितर के उपलक्ष्य में लगभग सभी जोन के बैंक बंद रहेंगे.


13-31 मई को रविवार है और इस दिन सभी जोन के बैंक बंद रहेंगे.