Bank Holiday: कल 11 फरवरी, 2025 मंगलवार को बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, बैंकों की यह छुट्टी पूरे देश में नहीं होगी. भारतीय रिजर्व बैंक की बैंक हॉलिडे लिस्ट के अनुसार, कल केवल कुछ ही जगहों पर बैंक बंद रहेंगे, जबकि बाकी हिस्सों में हर रोज की तरह काम होता रहेगा.
कल तमिलनाड़ु में बैंक रहेंगे बंद
मंगलवार को तमिलनाड़ु के बैंकों में कामकाज बंद रहेगा क्योंकि यहां थाईपुसम का त्यौहार मनाया जाएगा. इस दिन हजारों की तादात में भक्त मंदिरों में इकट्ठा होकर भगवान मुरुगन यानी भगवान शिव और माता पार्वती के बड़े पुत्र भगवान कार्तिकेय की पूजा करते हैं. तमिलनाड़ु में इस धार्मिक आयोजन का बड़ा ही महत्व है. इसे यहां धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन आमतौर पर श्रद्धालु पीले रंग का पोशाक पहनते हैं और भगवान को पीले रंग का फूल चढ़ाते हैं. दक्षिण भारत के अलावा श्रीलंका, अफ्रीका, अमेरिका, थाईलैंड जैसे कई अन्य देशों में रहने वाले तमिल समुदाय के लोग भी इसे मनाते हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान मुरुगन ने ‘सोरापदमन’ नाम के एक दानव का वध किया था.
फरवरी में बैंकों की छुट्टी
बता दें कि गेजेटेड हॉलिडे के अलावा देश के हर राज्य में अलग-अलग धार्मिक मान्यताओं और त्योहारों के चलते अलग-अलग दिन बैंक बंद रहते हैं. इसके अलावा हर महीने में दूसरे और चौथे शनिवार के साथ ही हर रविवार को भी बैंक बंद रहते हैं. आइए देखते हैं कि फरवरी के महीने में और किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे.
- 11 फरवरी 2025- तमिलनाडु में थाईपुसम के कारण बैंकों में कामकाज नहीं होगा.
- 12 फरवरी 2025- संत रविदास जयंती के कारण शिमला में बैंक बंद रहेंगे.
- 15 फरवरी 2025- इंफाल में लोई-नगाई-नी के कारण बैंक बंद रहेंगे.
- 16 फरवरी 2025- साप्ताहिक छुट्टी होने के कारण बैंक बंद रहेंगे.
- 19 फरवरी 2025- छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के कारण महाराष्ट्र में बैंक बंद रहेंगे.
- 20 फरवरी 2025- राज्य दिवस के कारण आइजोल और ईटानगर में बैंक बंद रहेंगे.
- 22 फरवरी 2025- चौथे शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे.
- 23 फरवरी 2025- रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे.
- 26 फरवरी 2025- महाशिवरात्रि के लिए बैंक बंद रहेंगे.
ये भी पढ़ें: