बैंक इस हफ्ते किंगफिशर हाउस, विला की फिर नीलामी करेंगे
मुंबई: संकट में फंसे शराब कारोबारी विजय माल्या की दो प्रॉपर्टीज की इस हफ्ते फिर नीलामी की कोशिश की जाएगी. बैंकों के समूह द्वारा शहर के किंगफिशर हाउस और उत्तर गोवा में किंगफिशर विला की दोबारा नीलामी का प्रयास होगा. इस बार इन प्रॉपर्टीज के लिए आरक्षित मूल्य पिछली तीन नीलामियों की तुलना में कम होगा. 17 बैंकों का ग्रुप इन प्रॉपर्टीज की नीलामी कर रहा है.
हवाई अड्डे के पास स्थित 17,000 वर्ग फुट में फैले किंगफिशर हाउस की नीलामी के लिए रिजर्व प्राइस 115 करोड़ रुपये रखा गया है. यह नीलामी सोमवार को आयोजित की जाएगी. आरक्षित मूल्य अगस्त में दूसरी असफल नीलामी से करीब 15 फीसदी कम है. उस समय इसका नीलामी मूल्य 135 करोड़ रुपये तय किया गया था. इससे पहले मार्च में किंगफिशर एयरलाइंस के मुख्यालय की नीलामी के लिए रिजर्व प्राइस 150 करोड़ रुपये रखा गया था.
उत्तर गोवा में किंगफिशर विला की नीलामी 22 दिसंबर को की जाएगी. इसके लिए आरक्षित मूल्य 81 करोड़ रुपये रखा गया. यह अक्तूबर की नीलामी के मूल्य से पांच फीसदी कम है. उस समय बैंकों ने इस प्रॉपर्टी की नीलामी के लिए रिजर्व प्राइस 5.29 करोड़ रुपये रखा था. विजय माल्या कभी इस विला का इस्तेमाल खर्चीली पार्टियां देने के लिए करते थे.