Bank Holiday in June 2023: बैंक आम लोगों के जीवन का एक बहुत जरूरी हिस्सा है. खाते से पैसे निकालने से लेकर ड्राफ्ट बनवाने आदि सभी कार्यों के लिए बैंक जाना पड़ता है. इसके साथ ही आरबीआई के 2,000 रुपये के नोट बदलने का आदेश दिया है. आप 2000 रुपये के नोट को 30 सितंबर, 2023 तक किसी भी बैंक में जाकर बदलाव (2000 Rupee Note Exchange) सकते हैं. ऐसे में अगर आप जून के महीने में किसी भी जरूरी कार्य को पूरा करने के लिए बैंक जा रहे हैं तो ध्यान रखें इस महीने में छुट्टियों (June 2023 Bank Holiday List) की भरमार है. ऐसे में बैंक हॉलिडे लिस्ट (Bank Holidays in June 2023) देखकर जाने से आपको बाद में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.


जून में कितने दिन बैंक रहेंगे बंद


भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ग्राहकों की सुविधा के लिए हर महीने बैंक हॉलिडे की लिस्ट (Bank Holidays in June) जारी कर देता है. इस लिस्ट में हर राज्यों के त्योहार और प्रमुख जयंती के हिसाब से छुट्टियां तय की जाती है. जून के महीने की बात करें तो इस महीने शनिवार और रविवार के अलावा रथ यात्रा (Rath Yatra), खर्ची पूजा और ईद उल अजहा के कारण बैंक कई राज्यों में बंद रहेंगे. ऐसे में जून, 2023 में कुल 12 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा. आइए आपको राज्यों के हिसाब से बैंक हॉलिडे के बारे में जानकारी दे रहे हैं-


जून 2023 इस-इस दिन बैंक रहेंगे बंद-



  • 4 जून, 2023- रविवार के दिन पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद

  • 10 जून, 2023- दूसरे शनिवार के कारण बैंकों में रहेगा अवकाश

  • 11 जून, 2023- रविवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा

  • 15 जून, 2023- राजा संक्रांति के कारण मिजोरम और ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे

  • 18 जून, 2023- रविवार के दिन बैंक रहेंगे बंद

  • 20 जून, 2023- रथ यात्रा के कारण ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे

  • 24 जून, 2023-चौथे के कारण बैंक बंद रहेंगे

  • 25 जून, 2023-रविवार के दिन पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे

  • 26 जून, 2023- खर्ची पूजा के कारण त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे

  • 28 जून, 2023- ईद उल अजहा के कारण केरल, महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे

  • 29 जून, 2023- ईद उल अजहा के मौके पर बाकी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे

  • 30 जून, 2023- रीमा ईद उल अजहा मिजोरम, ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे


बैंक हॉलिडे के दिन इस तरह निपटाएं काम


बदलते वक्त के साथ ही बैंकिंग के तरीकों में भी बड़े बदलाव आए हैं. आजकल के समय में लोग घर बैठे मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) और नेट बैंकिंग (Net Banking) के जरिए एक खाते से दूसरे खाते में आसानी से पैसे ट्रांसफर कर लेते हैं. इसके साथ ही कैश विड्रॉल करने के लिए आप एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा यूपीआई के जरिए भी आप बिना बैंक गए एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


PPF या SSY में से कौन सी स्कीम है ज्यादा फायदेमंद, जानिए बच्ची के लिए कहां करें निवेश