अगले 3 दिन बंद रहेंगे बैंक. जानिए क्या सोमवार को आपके शहर में खुलेगा बैंक
नई दिल्लीः नोटबंदी के बीच कई जगह अगले 3 दिन बंद रहेंगे बैंक. यानी आपको अगले 3 दिन बैंक से पैसे नहीं मिलने वाले हैं. 3 दिन छुट्टी की वजह है कि कल दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंक में छुट्टी रहेगी. रविवार को तो छुट्टी रहती ही है. वहीं सोमवार यानी परसों 11 दिसंबर को ईद-ए-मिलाद की वजह से छुट्टी रहेगी. मतलब अब बैंक सीधे मंगलवार को खुलेंगे. ऐसे में कैश के लिए 3 दिन सिर्फ एटीएम पर ही निर्भर रहना होगा.
3 दिन बैंक बंद रहने की वजह से परेशान हैं तो कुछ इलाकों में हालांकि बैंक खुले रहेंगे. बिहार, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल और उत्तर पूर्व के राज्यों के लोग खुश हो सकते हैं क्योंकि यहां सोमवार को बैंक खुले रहेंगे. यहां छुट्टी नहीं है. लेकिन देश के बाकी इलाकों में सोमवार को भी छुट्टी रहने की वजह से लगातर 3 दिन लोगों को बैंकिंग की सुविधा नहीं मिलेंगी.
लगातार आने वाली छुट्टियों के कारण शनिवार से 3 दिनों तक बैंकों के ताले नहीं खुलेंगे. नोटबंदी से परेशान लोगों के लिये परेशानी जरूर खड़ी हो जायेगी. वैसे अभी भी बैंकों में लोगों की कतार कम नहीं हुई है तो वहीं एटीएम से भी लोगों को निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है क्योंकि अधिकांश एटीएम या तो खाली पड़े हुये है या फिर दो हजार से अधिक नहीं निकलने के कारण लोगों की पूर्ति नहीं होने से परेशानी उत्पन्न हो रही है. लिहाजा 3 दिन बैंक बंद रहने से लोगों को पैसा निकालने के लिये परेशानी जरूर होगी.