Bank Holidays Update: जुलाई महीने की शुरुआत होने वाली है. बैंक कर्मचरियों के लिए यह महीना अपने परिवारजनों के साथ समय बिताने के लिए शानदार साबित होगा. पूरे देश के अलग-अलग हिस्सों में इस महीने कुल 14 दिन बैंकों का कामकाज बंद रहने वाला है. इस माह में रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. रिजर्व बैंक RBI के कैलेंडर के अनुसार, इस महीने वीकेंड के अलावा 7 दिन बैंकों की छुट्टियां रहने वाली हैं. जुलाई माह की शुरुआत ही छुट्टियों से हो रही है.


आइए देखें कब-कब रहेगी छुट्टी
जुलाई महीने में बैंकों की पहली छुट्टी 1 जलाई को ही रथ यात्रा/कंग यात्रा के मौके पर होगी. आपको बता दें कि यह छुट्टी पूरे देश में नहीं होगी. इस दिन सिर्फ भुवनेश्वर और इम्फाल सर्किल के बैंक बंद रहेंगे. साथ ही इस दिन ओडिशा और मणिपुर के सभी सरकारी, प्राइवेट, को-ओपरेटिव बैंक बंद रहेंगे. जुलाई माह में बैंकों की दूसरी छुट्टी पहले ही सप्ताह में 3 तारीख को होगी. इस दिन रविवार के साप्ताहिक अवकाश के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.


जुलाई महीने में बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट:


रविवार (03,10,17,24,31 जलाई को रविवार है)
01 जुलाई: रथ यात्रा/कंग यात्रा (भुवनेश्वर/इम्फाल)
07 जुलाई: खर्ची पूजा - (अगरतला राज्य) 
09 जुलाई: दूसरा शनिवार/बकरीद (पूरे देश में) 
11 जुलाई: ईद-उल-अधा (पूरे देश में)
13 जुलाई: भानू जयंती (गंगटोक)
14 जुलाई: बेह दिएनख्लाम (शिलॉन्ग)
16 जुलाई: हरेला (देहरादून)
23 जुलाई: चौथा शनिवार
26 जुलाई: केर पूजा (अगरतला)
कुल: 14 दिन का अवकाश रहेगा 


यह भी पढ़ें:


Multibagger Stock ने दिया बंपर रिटर्न, 50 रुपये का शेयर 570 के पार पहुंचा, सिर्फ 10 महीनों में बना दिया मालामाल!


IRCTC दे रहा दक्षिण दर्शन का मौका, तिरुपति, रामेश्वरम और कन्याकुमारी घूमने का मिलेगा मौका, चेक करें खर्च