Bansal Wire IPO Listing: स्टील वायर बनाने वाली कंपनी बंसल वायर के शेयर आज स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हो गए. बंसल वायर के शेयरों ने अपनी लिस्टिंग के साथ ही निवेशकों की तगड़ी कमाई करवाई है और यह NSE पर 39 फीसदी प्रीमियम के साथ 356 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए हैं. बंसल वायर के आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड अधिकतम 256 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. इस आईपीओ के जरिए कंपनी ने कुल 2.91 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए हैं.
BSE पर कितने रुपये पर लिस्ट हुए शेयर
बीएसई पर बंसल वायर के शेयर 37.52 फीसदी प्रीमियम के साथ 352.05 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए हैं. इस तरह एनएसई पर बंसल वायर के हर एक शेयर पर 100 रुपये और बीएसई पर 96.05 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा मिला है.
जानें बंसल वायर आईपीओ के डिटेल्स
बंसल वायर ने इस आईपीओ के जरिए मार्केट से 745 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश की थी. आईपीओ में कुल 29,101,562 इक्विटी शेयरों की बिक्री की है. यह सभी शेयर फ्रेश जारी किए गए हैं और ऑफर फॉर सेल के तहत एक भी शेयर की बिक्री नहीं की गई है. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर हुई है. कंपनी का आईपीओ निवेशकों के लिए 3 जुलाई से 5 जुलाई 2024 के बीच खुला था. कंपनी ने शेयरों का प्राइस बैंड 243 से 256 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया था.
निवेशकों से मिला था अच्छा रिस्पॉन्स
बंसल वायर आईपीओ को निवेशकों द्वारा अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इस आईपीओ को कुल 59.57 गुना तक सब्सक्राइब किया गया था. 2.14 करोड़ शेयरों के बदले में 127.85 करोड़ इक्विटी शेयरों को बोली मिली थी. रिटेल निवेशकों ने अपने कोटे को 14.37 गुना, QIB निवेशकों ने अपने कोटे को 153.86 गुना और NII ने 54.21 गुना तक सब्सक्राइब किया है.
क्या करती है कंपनी?
बंसल वायर इंडस्ट्रीज स्टील वायर बनाने और निर्यात करने वाली कंपनी है. यह कंपनी कार्बन स्टील वायर, माइल्ड स्टील वायर और स्टेनलेस स्टील वायर बनाने का काम करती है. कंपनी आईपीओ के जरिए जुटने वाली रकम से अपने कर्ज को चुकाने के साथ-साथ मार्केट में अपनी स्थिति को मजबूत बनाने के लिए निवेश करेगी.
ये भी पढ़ें
Emcure Pharma Listing: एमक्योर फार्मा की शानदार लिस्टिंग, 31 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट होकर कराई कमाई