Bank Merger: क्या यूपी के इन तीन ग्रामीण बैंकों का होगा विलय? सरकार ने नोटिफिकेशन पर कही यह बात
Bank Merger: वित्त मंत्रालय ने यूपी के तीन ग्रामीण बैंकों के विलय पर एक महत्वपूर्ण जानकारी दी है. आइए जानते हैं इस वायरल नोटिफिकेशन की सच्चाई क्या है.
Bank Merger: पिछले कुछ वक्त में देश में कई बैंकों का विलय किया गया है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के तीन ग्रामीण बैंकों के एकीकरण को लेकर तमाम खबरें आ रही थी. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है कि यूपी के तीन ग्रामीण बैंकों का विलय किया जा रहा है. इस खबर के आने के बाद से बैंक के ग्राहकों के बीच अनिश्चितता का माहौल है. जिन बैंकों के विलय की खबर सोशल मीडिया पर वायरल है वह बैंक है बड़ौदा उत्तर प्रदेश बैंक (Baroda Uttar Pradesh Bank), आर्यावर्त बैंक (Aryavart Bank) और प्रथमा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक (Prathama Uttar Pradesh Gramin Bank).
वित्त मंत्रालय ने नोटिफिकेशन किया जारी?
गौरतलब है कि पिछले कुछ वक्त से सोशल मीडिया पर वित्त मंत्रालय का एक नोटिफिकेशन वायरल है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के तीन बड़े ग्रामीण बैंक जैसे प्रथमा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, आर्यावर्त बैंक और बड़ौदा उत्तर प्रदेश बैंकों का विलय किया जा रहा है. इस नोटिफिकेशन के वायरल होने के बाद वित्त मंत्रालय ने इस मामले पर संज्ञान लिया है. इसके बाद DFS ने जानकारी दी है कि यह नोटिफिकेशन पूरी तरह से गलत है और सरकार ने इस तरह का कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है.
A notification has been circulating claiming that the @DFS_India, under the @FinMinIndia, has issued a notification regarding the merger of three RRBs in Uttar Pradesh; Baroda Bank, Aryavart Bank, and Prathama Gramin Bank.
— DFS (@DFS_India) July 17, 2023
Note that this notification is fake. pic.twitter.com/gHfZ7VhEkT
वित्त मंत्रालय ने कही यह बात
वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग (Department of Financial Services) ने वायरल हो रही खबर को सिरे से नकारते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश के तीन बड़े ग्रामीण बैंकों के विलय पर वित्त मंत्रालय ने किसी तरह का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है. इसके साथ ही सरकार ने बैंकों के विलय पर कोई अधिसूचना नहीं जारी किया है. ऐसे में यह पूरी तरह से गलत है और इस पर विश्वास करने की जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ें-