Basilic Fly Studio IPO: एसएमई सेगमेंट (SME Segment) में आईपीओ लाने बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो के आईपीओ (Basilic Fly Studio IPO) को निवेशकों का बंपर रेस्पांस मिला है. कंपनी 66 करोड़ रुपये बाजार से जुटाने के लिए आईपीओ (Intial Public Offering) लेकर आई थी लेकिन कंपनी को कुल 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के लिए आवेदन मिला है. आईपीओ कुल 286.61 गुना सब्सक्राइब हुआ है. बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो चेन्नई बेस्ड विजुअल इफेक्ट्स (VFX) स्टूडियो कंपनी है जो कि कनाडा (Canada) और यूके (UK) में भी ऑपरेट करती है. 


287 गुना सब्सक्राइब हुआ आईपीओ


बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो का आईपीओ 1 सितंबर 2023 को खुला था और निवेशक 5 सितंबर तक आवेदन कर सकते थे. कंपनी ने 92-97 रुपये प्रति शेयर आईपीओ का प्राइस बैंड ( Price Band) फिक्स किया था. कंपनी फ्रेश शेयर जारी कर 60.6 करोड़ रुपये और इसके अलावा ऑफर फॉर सेल (Offer For sale) में 6 लाख शेयर्स जारी कर रही है. एनएसई (NSE) के डेटा के मुताबिक कंपनी के आईपीओ में 146 करोड़ से ज्यादा शेयर्स के लिए आवेदन मिले हैं जिसका वैल्यू करीब 10,000 करोड़ रुपये बनता है.  आईपीओ कुल 287 गुना सब्सक्राइब होकर क्लोज हुआ है. 


240 फीसदी है ग्रे मार्केट प्राइस (GMP) 


ग्रे मार्केट (Grey Market) में बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो का आईपीओ 240 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. यानि 97 रुपये का शेयर करीब 330 रुपये पर एनएसई के एसएमई एक्सचेंज ( NSE SME Exchange) पर लिस्ट हो सकता है. 


शानदार है वित्तीय प्रदर्शन 


कंपनी के फाइनेंशियल परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को कुल 78.95 करोड़ रुपये का रेवेन्यू प्राप्त हुआ था जिसपर 27.74 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. आईपीओ में जुटाये गए रकम से कंपनी हैदराबाद में नया स्टूडियो बनाएगी.  8 सितंबर तक सफल निवेशकों को शेयर अलॉट कर दिए जायेंगे जबकि 13 सितंबर को स्टॉक एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगी. बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो ने हॉलीवुड फिल्में Avengers,  Spider-Man, Top Gun, Maverick जैसी फिल्मों के लिए काम किया है. 


ये भी पढ़ें 


Unclaimed Deposits: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का वित्तीय संस्थानों को निर्देश, अपने कस्टमर्स से जरुर लें नॉमिनी का नाम