KYC वेरिफिकेशन के लिए अगर आए कॉल या मैसेज तो हो जाएं सावधान, आप जालसाजी का हो सकते हैं शिकार, ये 7 टिप्स आएंगे काम
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को ऐसे जालसाजों अलर्ट रहने को कहा है. एसबीआई ने अपने ग्रहकों को ऐस जालसाजों से बचने के लिए कुछ टिप्स भी दिए हैं.
![KYC वेरिफिकेशन के लिए अगर आए कॉल या मैसेज तो हो जाएं सावधान, आप जालसाजी का हो सकते हैं शिकार, ये 7 टिप्स आएंगे काम Be careful if you get calls or messages for KYC verification, you can be a victim of fraud, these 7 tips will come to your work KYC वेरिफिकेशन के लिए अगर आए कॉल या मैसेज तो हो जाएं सावधान, आप जालसाजी का हो सकते हैं शिकार, ये 7 टिप्स आएंगे काम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/23002309/FRAUD.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ऑनलाइन बैंकिग के दौर में जालसाजी करने वाले भी तरह-तरह के हत्थकंडे अपना रहे हैं. इनमें से एक तरीका केवाईसी वेरिफिकेशन का भी है. केवाईसी यानी नो योर कस्टमर वेरिफिकेशन एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जिसके जरिए बैंक यह सुनिश्चित करते हैं कि ग्राहक जेनुइन है या नहीं.
इस बात का ख्याल हमेशा रखें कि केवाईसी वेरिफिकेशन फोन कॉल, SMS या ईमेल के जरिए नहीं होती है. अगर आपके पास कोई कॉल या मैसेज आता है कि जो इन तीन तरीकों से आपका केवाईसी वेरिफिकेशन करने की बात करता है तो समझ ले कि यह धोखाधड़ी की कोशिश है.
Protect yourself from fraudulent calls or messages requesting KYC Verification. Watch the video for safety tips & report such cases on https://t.co/d3aWRrx4G8#SBI #StateBankOfIndia #KYCFrauds #FinancialFrauds #OnlineFrauds #StaySafe #StayVigilant #CyberSafety #OnlineSafety pic.twitter.com/dhl9UmxTdu
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) December 17, 2020
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को ऐसे जालसाजों अलर्ट रहने को कहा है. बैंक ने यह भी कहा है कि अगर आपके साथ बैंकिंग फ्रॉड की कोशिश होती है तो इसकी रिपोर्ट https://cybercrime.gov.in पर करें.
एसबीआई ने अपने ग्रहकों को ऐस जालसाजों से बचने के लिए कुछ टिप्स भी दी हैं-
- किसी के भी साथ OTP न शेयर करें.
- रिमोट एक्सेस एप्लीकेशंस को बिल्कुल नजरअंदाज कर दें.
- आधार कार्ड की कॉपी अजनबी लोगों न दें.
- अपनी ताजा कॉन्टैक्ट डिडेल्स बैंक खाते के साथ अपडेट करके रखें.
- इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड समय-समय पर बदलते रहना चाहिए.
- मोबाइल और गोपनीय डाटा किसी के साथ भी शेयर न करें.
- किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले जरुर एक बार सोच लें.
यह भी पढ़ें:
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को अंबाला में दिखाए गए काले झंडे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)