Post Office Tax Saving Scheme: भारत में वैसे तो निवेश के कई विकल्प मौजूद है, लेकिन आज भी बहुत से लोग पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम में निवेश करना पसंद करते हैं. पोस्ट ऑफिस की कई ऐसी छोटी बचत योजनाएं हैं, जो तगड़े ब्याज दर के साथ ही टैक्स सेविंग का लाभ भी देती हैं. अगर आप वित्त वर्ष 2023-24 में टैक्स सेविंग का लाभ पाना चाहते हैं तो आपके पास आज निवेश का आखिरी मौका है. जानते हैं किन पोस्ट ऑफिस स्कीम्स में निवेश करने पर आपको टैक्स छूट का लाभ मिल रहा है.
1. पब्लिक प्रोविडेंट फंड
पीपीएफ यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) एक ऐसी स्कीम है, जिसमें निवेश करके आप तगड़े ब्याज दर के साथ ही टैक्स सेविंग का भी लाभ उठा सकते हैं. इस स्कीम के तहत आप हर वित्त वर्ष में 500 रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में आप कुल 15 साल के लिए निवेश कर सकते हैं. वहीं पीपीएफ स्कीम में निवेश करने पर निवेशकों को इनकम टैक्स के सेक्शन 80सी के तहत 1.50 लाख रुपये की छूट मिलती है. इस स्कीम के तहत पोस्ट ऑफिस ग्राहकों को जमा राशि पर 7.1 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है.
2. सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम यानी (SCSS) वरिष्ठ नागरिकों के लिए निवेश का एक शानदार विकल्प है. इस स्कीम में कोई भी 60 वर्ष से अधिक का नागरिक 1000 रुपये से लेकर 30 लाख रुपये तक निवेश कर सकता है. यह भी पोस्ट ऑफिस की टैक्स सेविंग स्कीम में से एक है, जिसमें आपको इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत 1.50 लाख रुपये की छूट मिलती है. वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के तहत पैसे जमा करने पर आपको 8.2 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिलेगा.
3. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) भी पोस्ट ऑफिस की पॉपुलर स्कीम में से एक है. इस स्कीम में निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत 1.50 लाख रुपये की छूट मिल रही है. पांच साल की इस स्कीम पर पोस्ट ऑफिस 7.7 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
4. सुकन्या समृद्धि योजना
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) सरकार की सबसे पॉपुलर स्कीम में से एक है, जिसे खासतौर पर बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू किया गया है. इस स्कीम के तहत आप अपनी 9 साल तक की बच्ची के लिए पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवा सकते हैं. फिलहाल इस स्कीम के तहत सरकार 8.2 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रही है. इस स्कीम के तहत निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत 1.50 लाख रुपये की छूट मिलती है.
5. टैक्स सेविंग एफडी
बैंकों की तरह पोस्ट ऑफिस भी अपने ग्राहकों को टैक्स सेविंग एफडी स्कीम ऑफर करता है. 5 साल की इस योजना में निवेश करके आप सालाना 7.50 फीसदी ब्याज दर का लाभ ले सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में आप 1000 रुपये से लेकर 100 के मल्टीपल में कितनी भी राशि निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत भी आपको इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत 1.50 लाख रुपये की छूट मिलती है.
ये भी पढ़ें-
Rules Change from 1st April 2024: 1 अप्रैल से बदलने जा रहे हैं आपकी जेब पर असर डालने वाले ये नियम