RR Kabel IPO: गुजरात बेस्ड कंपनी आरआर काबेल का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (Initial Public Offering) बुधवार यानी 13 सितंबर, 2023 को खुलने वाला है. इससे पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों के जरिए कुल 585.62 रुपये इकट्ठा कर लिए हैं. आरआर काबेल ने यह राशि कुल 54 एंकर निवेशकों द्वारा इकट्ठा की है. अगर आप भी इस आईपीओ में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको आईपीओ के डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं.
इन एंकर निवेशकों ने लगाया पैसा?
आरआर काबेल के आईपीओ में एंकर राउंड में कुल 54 निवेशकों ने पैसे लगाए हैं. इनमें सरकारी पेंशन फंड ग्लोबल, HSBC ग्लोबल, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, Morgan Stanley Asia आदि जैसी कई विदेशी कंपनियों ने भी निवेश किए हैं. इसके अलावा घरेलू कंपनियों में HDFC म्यूचुअल फंड, आईसीआईसीआई Prudential, एक्सिस म्यूचुअल फंड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ ट्रस्ट, कोटक म्यूचुअल फंड, Nippon Life India Trustee, Mirae Asset, फ्रैंकलिन म्यूचुअल फंड, टाटा म्यूचुअल फंड, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, HDFC लाइफ इंश्योरेंस, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस, HDFC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी आदि ने भी एंकर राउंड में भाग लिया है. एंकर निवेशकों को कुल 56,58,201 इक्विटी शेयर 1,035 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से अलॉट किए गए हैं.
कंपनी ने कितना तय किया प्राइस बैंड?
आरआर काबेल ने अपने इश्यू का प्राइस बैंड 983 रुपये से लेकर 1,035 रुपये के बीच तय किया है. बता दें कि कंपनी का आईपीओ साइज कुल 1,964 करोड़ रुपये का है. इसमें से कंपनी 180 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी करने वाली है. वहीं ऑफर फॉर सेल के जरिए कुल 1,72,36,808 इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे. इसके जरिए कंपनी के निवेशकों और प्रमोटरों को कुल 1,784 करोड़ रुपये मिलेंगे. कंपनी ने आईपीओ में कम से कम 14 शेयरों का लॉट साइज तय किया है. ऐसे में आईपीओ में पैसे लगाने पर आपको कम से कम 14,490 रुपये लगाने होंगे.
आईपीओ में तय किया गया इतना कोटा-
आरआर काबेल ने इस आईपीओ में 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए तय किया है. इसके अलावा नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा तय किया गया है. वहीं खुदरा निवेशकों के लिए कुल 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व है.
ये है आईपीओ से जुड़ी जरूरी डेट्स-
यह इश्यू 13 सितंबर से 15 सितंबर तक के लिए निवेशकों के लिए खुला है. कंपनी शेयरों का अलॉटमेंट 21 सितंबर को करेगी और जिन लोगों को सब्सक्रिप्शन नहीं मिला है उन्हें 22 को पैसे वापस कर दिए जाएंगे. वहीं 25 सितंबर को निवेशकों के डीमैट खाते में शेयर ट्रांसफर किए जाएंगे. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर मंगलवार 26 सितंबर को होगी.
ये भी पढ़ें-