इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल बढ़ता ही जा रहा है. इसके लिए आप 24 घंटे में कभी भी पैसों का लेन-देन कर सकते हैं. इससे समय की काफी बचत होती है. बैंक खुला है या बंद है ऐसी भी कोई चिंता नहीं रहती है.


इंटरनेट बैंकिग में तीन तरीकों से पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है.




  • इमीडिएट पेमेंट सर्विस (IMPS)

  • नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT)

  • रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS)

  • NEFT और RTGS  का इस्तेमाल ऑनलाइन और बैंक ब्रांच जाकर भी किया जा सकता है.


अगर आप इनमें से किसी भी माध्यम से पैसों का लेन देन करना चाहते हैं तो आपको कुछ जानकारियां पहले ही जुटा लेनी चाहिए. जानते हैं उनके बारे में...


IMPS


पर्सन टू पर्सन ट्रांजेक्शन


प्राप्तकर्ता का 7 डिजिट का मोबाइल मनी आइडेंटिफिकेशन नंबर (MMID). प्राप्तकर्ता का नाम और मोबाइल नंबर.


पर्सन टू अकाउंट ट्रांसफर
प्राप्तकर्ता का नाम, खाता संख्या और IFS कोड


बेनिफीशियरी




  • एक दिन में एक ही बेनिफीशियरी ऐड किया जा सकता है.

  • बेनिफीशियरी ऐड करने के 4 घंटे बाद पैसे ट्रांसफर हो सकेंगे.


RTGS और NEFT




  • ऑनलाइन RTGS के मामले में इंटरनेट बैंकिंग चालू होनी चाहिए.

  • अकाउंट नंबर, जिससे भेजे जाने वाले पैसे कटने हैं.

  • लाभार्थी बैंक का नाम, लाभार्थी ग्राहक का नाम, लाभार्थी ग्राहक का अकाउंट नंबर

  • पैसे भेजने वाले से प्राप्तकर्ता को सूचना, यदि कोई है

  • पैसे प्राप्‍तकर्ता बैंक शाखा का IFSC कोड.


इन बातों का रखें ध्यान 




  • NEFT के जरिए फंड ट्रांसफर की कोई मिनिमम लिमिट नहीं है.

  • NEFT की मैक्सिमम लिमिट अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग है.

  • RTGS और IMPS के जरिए तुरंत पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं

  • RTGS के जरिए एक बार में 2 लाख रुपये से कम अमाउंट ट्रांसफर नहीं हो सकता.

  • RTGS के जरिए मैक्सिमम अमाउंट की लिमिट अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग है.

  • IMPS के जरिए आप एक दिन में 2 लाख रुपये तक रियल टाइम में ट्रांसफर कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल, पूछा- एक जिले में तीन चरणों में वोटिंग क्यों?