Education Loan Benefits: अपने बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए रखें पैसे को इस्तेमाल करने के बजाए लें एजुकेशन लोन
Education Loan: एजुकेशन लोन लेने से आपको टैक्स छूट में भी लाभ मिलता है. इनकम टैक्स की धारा 80 E के तहत टैक्स डिडक्शन का लाभ भी मिलता है. यह छूट आवेदक को 8 साल तक की मिल सकती है.
Benefits of Education Loan: बदलते समय के साथ बच्चों की पढ़ाई भी बहुत महंगी होती जा रही है. केवल देश ही नहीं विदेश में भी कई एजुकेशन ऑप्शन (Foreign Education Option) हो गए हैं. ऐसे में बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए माता पिता अपनी जीवन की पूरी जमा पूंजी लगा देते हैं ताकि वह अपने बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा दे सकें. बच्चों की पढ़ाई के लिए बैंक और फाइनेंशियल ग्रुप (Financial Group) आजकल आसानी से एजुकेशन लोन दे देते हैं. लेकिन, हमारे देश में आज भी कई माता पिता हैं तो अपनी रखी जमा पूंजी से ही बच्चों की पढ़ाई कराते हैं.
सस्ते एजुकेशन लोग का होता है फायदा
लेकिन, क्या आपको पता हैं कि बच्चों की हायर एजुकेशन के लिए एजुकेशन लोन ( Education Loan) लेना बहुत फायदेमंद होता है. इससे कई तरह के लाभ मिल सकते हैं. कई एक्सपर्ट्स का यह मानना है कि एजुकेशन लोन लेने से आपके पैसों को आप उस जगह निवेश कर सकते हैं जिसे बाद में आपको अच्छे रिटर्न (Good Return Investment) मिले. इसके साथ ही हायर एजुकेशन के लिए सेल्फ फाइनेंसिंग (Self Finance) और बैंक फाइनेंसिंग (Banking Finance) में सही बैलेंस होना बहुत जरूरी है. इसके साथ ही आजकल बहुत से बैंक बेहद कम ब्याज दर में एजुकेशन लोन (Education Loan Tips) लेते हैं जिसे बच्चे की नौकरी लगने के बाद आसानी से चुकाया जा सकता है.
टैक्स छूट का मिलता है लाभ
एजुकेशन लोन लेने से आपको टैक्स छूट में भी लाभ मिलता है. इनकम टैक्स की धारा 80 E के तहत टैक्स डिडक्शन का लाभ भी मिलता है. यह छूट आवेदक को 8 साल तक की मिल सकती है. वहीं बच्चों के विदेश में पढ़ने की हालत में TCS (Tax Collection at Source) घट जाता है. अगर एक साल में सात लाख रुपये से ज्यादा की Foreign Currency को ट्रांजेक्शन होता है तो एजुकेशन लोन के बगैर भी टीसीएस 5 प्रतिशत ही रहेगी. विदेश में पढ़ाई के लिए लोन लेने पर TCS 0.5 प्रतिशत होता है.
ये भी पढ़ें: Bank Alert: एक से ज्यादा बैंक अकाउंट होने पर हो सकती है ये बड़ी परेशानी, Cibil Score पर पड़ेगा असर
मोरेटोरियम पीरियड का मिलता है फायदा
जो बच्चे अपनी पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन लेते हैं उन्हें मोरेटोरियम पीरियड का लाभ मिलता है. मोरेटोरियम पीरियड ( Moratorium Period) वह पीरियड होता है जिसमें बच्चे को लोन नहीं चुकाना पड़ता है. इस पीरियड में बैंक साधारण ब्याज लेते हैं. इसके बाद ईएमआई (EMI) में एडस्टक की जाती है. इससे लोग चुकाने के समय ईएमआई कम हो जाती है. वहीं पर्सनल लोन (Personal Loan) के दौरान किसी तरह का मोरेटोरियम पीरियड नहीं होता है इसलिए लोन लेने के साथ ही आपको इसे चुकाना शुरू कर देना पड़ता है.