Benefits of PPF Account: पब्लिक प्रोविडेंट फंड खाता खोलना है फायदे का सौदा, जानिए इसके बड़े-बड़े फायदे
PPF Account Benefits: पब्लिक प्रोविडेंट फंड खाता आपके निवेश पर अच्छा रिटर्न देने के साथ-साथ ये आपके पैसे को लगातार बढ़ाने का काम भी करता है. इसमें कंपाउंडिंग का भी फायदा मिलता है.
![Benefits of PPF Account: पब्लिक प्रोविडेंट फंड खाता खोलना है फायदे का सौदा, जानिए इसके बड़े-बड़े फायदे Benefits of PPF Account are very user friendly and huge return could be gain by accountholders Benefits of PPF Account: पब्लिक प्रोविडेंट फंड खाता खोलना है फायदे का सौदा, जानिए इसके बड़े-बड़े फायदे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/16/59d1d95b480902ca2fed88ef05d4d3ba_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PPF Account Benefits: आपने पीएफ खाता यानी प्रोविडेंट फंड खाते के बारे में तो सुना ही होगा, लेकिन इसी नाम से मिलता जुलता है PPF अकाउंट जो पब्लिक प्रोविडेंट फंड कहलाता है. जैसे कि पीएफ खाता नौकरीपेशा लोगों के लिए है वैसे ही पीपीएफ खाता इस मायने में अलग है कि इसे कोई भी भारतीय नागरिक खुलवा सकता है. पब्लिक के लिए ये बहुत बढ़िया सेविंग इंस्ट्रूमेंट है और इसके जरिए आप लंबी अवधि में अच्छा कॉरपस जमा कर सकते हैं.
सबसे आकर्षक पॉइंट- मिलता है बेहतर इंटरेस्ट यानी ज्यादा रिटर्न
भारत सरकार की तरफ से हर तिमाही में पीपीएफ खातों के लिए ब्याज दरें जारी की जाती हैं और इन्हें बढ़ाया या घटाया जाता है. फिलहाल पीपीएफ खाते पर 7.1 फीसदी का ब्याज मिल रहा है जिसे बैंक या पोस्ट ऑफिस के अन्य इंवेस्टिंग इंस्ट्रूमेंट्स की तुलना में बेहतर देखा जाता है.
इंटरेस्ट और दूसरे टैक्स बेनेफिट्स को जानें
पीपीएफ खाते में निवेश की गई राशि पर 1.5 लाख रुपये तक के टैक्स डिडक्शन का फायदा मिलता है. इस पर मिलने वाले ब्याज और मैच्योरिटी की रकम दोनों पर टैक्स छूट मिलती है लिहाजा ये मैच्योरिटी के समय ही नहीं सालाना तौर पर भी अच्छे टैक्स छूट वाला विकल्प है. टैक्सेशन के ट्रिपल ई (EEE) मॉडल को फॉलो करने के चलते इसको अच्छा रिटर्न वाला प्रोडक्ट माना जाता है.
पीपीएफ खाते को लंबी अवधि का साथी मानें
पीपीएफ खाते का टेन्योर 15 साल का होता है और इसके मैच्योर होने पर टैक्सेबल रकम की निकासी कर लें. हालांकि अगर खाता और चलाना चाहते हैं तो 5 साल के लिए आगे बढ़ाने के लिए भी ऑप्शन चुन सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Medplus IPO: 13 दिसंबर को खुलेगा फार्मा सेक्टर की कंपनी मेडप्लस का आईपीओ, जानें इश्यू प्राइस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)