Airport Partially Shut: फ्लाइट से यात्रा करने वाले ध्यान दें! इस एयरपोर्ट को 10 दिनों के लिए आंशिक रूप किया गया बंद, जानें कारण
Airport Partially Shut: अगर आप अक्सर फ्लाइट से यात्रा करते हैं तो यह खबर आपके मतलब की है. देश के एक एयरपोर्ट को अलगे 10 दिनों तक आंशिक रूप से बंद रखा जाएगा. जानते हैं इसके डिटेल्स.
Airport Partially Shut: अगर आप अगले कुछ दिनों में फ्लाइट से ट्रैवल (Flights) करने वाले हैं तो यह खबर आपके काम की है. बेंगलुरु का केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Kempegowda International Airport) का अगले 10 दिनों तक आंशिक रूप (Bengaluru Airport Partially Shut) से बंद रहेगा. यह एयरपोर्ट 8 फरवरी से 10 दिनों तक केवल आंशिक रूप से ही ऑपरेट कर पाएगा. इसके पीछे कारण है एयरो इंडिया 2023 (Aero India 2023) . इसके कारण एयरपोर्ट पर कमर्शियल फ्लाइट्स (Commercial Flights Operation) सामान्य रूप से ऑपरेट नहीं कर पाएंगी.
इस मामले पर एयरपोर्ट ने जानकारी शेयर करते हुए बताया कि एयरो इंडिया 2023 के कारण हर दिन कुछ घंटों के लिए एयरपोर्ट पर कमर्शियल फ्लाइट्स की सर्विसेज प्रभावित होंगी. इस कार्यक्रम के दौरान कई बार एयरस्पेस (Bengaluru Airspace) बंद रहेगा. यात्रियों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट ने इसकी टाइमिंग भी जारी की है. आइए हम आपको इसकी जानकारी दे रहे हैं-
जानिए एयरपोर्ट कब-कब रहेगा बंद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेंगलुरु में एयरो इंडिया 2023 का आयोजन 13 से 17 फरवरी, 2023 के बीच किया जाएगा. ऐसे में इसकी तैयारी के लिए 8 से 11 फरवरी तक सुबह 9 बजे से 12 बजे और 14 से 17 बजे तक एयरस्पेस रिहर्सल के कारण बेंगलुरु एयरपोर्ट को बंद कर दिया जाएगा. वहीं 12 फरवरी को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक एयरस्पेस बंद रहेगा. 13 फरवरी को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक एयरो इंडिया 2023 के कार्यक्रम के उद्घाटन और एयर डिस्प्ले के कारण एयरस्पेस को बंद रखा जाएगा. 14 और 15 फरवरी को 12 बजे से 14:30 बजे तक एयर डिस्प्ले और 16 और 17 फरवरी को एयरपोर्ट सुबह 9:30 बजे से लेकर 12 बजे और 14 बजे से 17 बजे तक एयरपोर्ट एयर डिस्प्ले के कारण बेंगलुरु एयरपोर्ट को बंद रखा जाएगा.
#PassengerAdvisory : There will be partial air space closure during Aero India 2023 impacting commercial flight schedules between 08 -17 February,2023. To know more about your flight schedules visit https://t.co/1SEtq4QZnH@MoCA_GoI @AeroIndiashow #BLRAirport #AeroIndia2023 pic.twitter.com/b8tvVmRR5c
— BLR Airport (@BLRAirport) February 7, 2023
टर्मिनल 2 ने बढ़ा दी है एयरपोर्ट की क्षमता
2022 में पीएम मोदी (PM Modi) ने बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा हवाई अड्डे (Kempegowda International Airport) के टर्मिनल 2 की शुरुआत की थी. इस टर्मिनल को 5,000 करोड़ रुपये में बनाया गया है. इस टर्मिनल की शुरुआत के बाद से लोगों को फ्लाइट के लिए चेक इन करने और इमिग्रेशन के काम को करने में काफी आराम मिल रहा है. बेंगलुरु में एयरो इंडिया 2023 के आयोजन के कारण एयरस्पेस बंद होने के कारण एयर अकासा ने जानकारी दी है कि हमारी कुछ फ्लाइट्स को रिश्यड्यूल और कैंसिल किया गया है. ऐसे में यात्री अपने फ्लाइट की जानकारी वेबसाइट से लेकर रिफंड के लिए क्लेम कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Loan Apps Banned: लेजीपे और इंडियाबुल्स होम लोन समेत कई ऐप्स सरकार ने किए बैन, जानिए क्या है वजह