Uber-Rapido driver: 'महीने के कितने कमा लेते हो?' बेंगलुरु के एक बाइक राइडर ने इस सवाल का जो जवाब दिया उसके वीडियो ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है. इस वीडियो को पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने शेयर किया है. इसमें Uber, Rapido के जरिए बाइक चलाकर एक राइडर महीने के 80-85 हजार रुपये कमाने की बात कह रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है और साथ ही गिग इकोनॉमी में रोजगार के संभावित अवसर को लेकर एक नई बहस भी छेड़ दी है.
भारत में बाइक राइडिंग सर्विस का कॉन्सेप्ट इन दिनों फल-फूल रहा है. इसके जरिए ड्राइवरों की अच्छी कमाई भी हो रही है. बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में इनकी डिमांड भी खूब है क्योंकि ये किफायती होने के साथ टाइम पर पहुंचा देते हैं. ऐसे में शहर में एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए इन्हें प्राथमिकता दी जाने लगी है, जिसके साथ ही ड्राइवरों के लिए अवसर भी बढ़ने लगे हैं.
इस वीडियो में राइडर बता रहा है कि वह हर रोज 13 घंटे की ड्यूटी करता है और महीने के करीब 80-85 हजार रुपये कमा लेता है. इस पर हैरानी जताते हुए लोगों का कहना है कि आजकल तो नौकरी करने वालों को भी मुश्किल से इतनी सैलरी मिलती है. इस वीडियो पर यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं. जहां एक तरफ लोगों ने देश में तेजी से उभरते डिजिटल सर्विस इंडस्ट्री की सराहना की है और इसकी तुलना आईटी सेक्टर से की है. वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग इसे सच मानने से कतरा रहे हैं.
'बिल गेट्स का भी निकल जाएगा दिवाला', एलन मस्क ऐसा क्यों कह रहे हैं?