Chief Meme Officer Job: बदलते वक्त में सोशल मीडिया (Social Media) आम लोगों के जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है. सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के साथ ही मीम इंडस्ट्री (Meme Industry) भी बड़ी होती जा रही है. ऐसे में कई कंपनियां मीम बनाने वाले लोगों को नौकरी पर रख रही हैं. बैंगलुरु की कंपनी ने चीफ मीम ऑफिसर के पद के लिए जॉब ऑफर दिया है. ध्यान देने वाली बात ये है कि इस पद के लिए कंपनी लाखों रुपये की सैलरी भी ऑफर (Salary for Cheif Meme Officer)  कर रही है. 


कंपनी ने लिंक्डइन पर शेयर की जानकारी 


बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप कंपनी StockGro ने अपने लिंक्डइन (LinkedIn) पोस्ट में चीफ मीम ऑफिसर के बारे में जानकारी शेयर करते हुए लिखा है कि इस मीम ऑफिसर को शेयर मार्केट की अच्छी समझ होनी चाहिए. इसके साथ ही कैडिडेंट को फाइनेंस और फनी ट्रेंड्स के बीच कनेक्ट करना आना चाहिए. उम्मीदवार के पास एक अच्छा ह्यूमर सेंस होना आवश्यक है. इसके साथ ही वह टीम के सात काम करने में सक्षम होना चाहिए. 


मिलेगी लाखों की सैलरी


StockGro ने अपनी जॉब ऑफर में यह भी कहा है कि इस नौकरी के लिए उम्मीदवार को 1 लाख रुपये की मोटी सैलरी दी जाएगी. इसके साथ ही केंडिडेट को वर्क फ्रॉम होम से काम करने की भी छूट मिलेगी. इसके साथ ही कंपनी ने यह भी कहा कि लोग इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें. इससे उन्हें अच्छी चीफ मीम ऑफिसर ढूंढने में आसनी होगी. गौरतलब है कि कंपनी को एक ऐसे उम्मीदबार की तलाश है तो फाइनेंस के मीम के जरिए लोगों को हंसाते हुए ब्रांड के वैल्यू के बारे में संदेश देने में सझम हो. उम्मीदार फाइनेंस वर्ल्ड से संबंधित होना चाहिए और इसे नये टेंड्स की समझ होनी चाहिए. 


ये भी पढ़ें-


Meta Layoffs: नौकरी ज्वाइन करने के 3 दिन के भीतर हो गई थी छंटनी...4 महीने बाद इंजीनियर को मिली ये खुशखबरी!