सिर्फ इंटर्नशिप के लिए इस लड़की ने ठुकरा दी टीसीएस, इंफोसिस और विप्रो समेत 13 नौकरियां, आज कमा रहीं लाखों रुपये
इंटर्नशिप सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने टीसीएस इंफोसिस और विप्रो समेत 13 कंपनियों में मिली नौकरी को ठुकरा दिया और आज उनकी सैलरी 20 लाख रुपये सालाना है.
सिर्फ एक इंटर्नशिप करने के लिए 21 साल की रिति कुमारी ने TCS, Infosys और Wipro समेत 13 कंपनियों के ऑफर को ठुकरा दिया. इसमें से एक कंपनी ने तो 17 लाख रुपये सालाना सैलरी का ऑफर दिया था. रिति ने इन सभी नौकरियों के प्रस्ताव को साइड में रहकर वॉलमार्ट के साथ इंटर्नशिप पूरा किया.
अब कमा रहीं 20 लाख रुपये सालाना
कुमारी के जॉब को ठुकराने की बात एक साल से ज्यादा समय का हो चुका है और अब कुमारी प्रति वर्ष 20 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई करती हैं. मनीकंट्रोल के रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु के सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बताया कि नौकरियों के सभी ऑफर काफी अच्छे थे, जिसमें से एक उनके परिवार को ज्यादा पसंद थे, लेकिन अपने मन की सुनते हुए उन्होंने वॉलमार्ट में इंटर्नशिप करने का फैसला किया. इंटर्नशिप छह महीने की थी और इस दौरान उन्हें 85 हजार रुपये का मिला था.
उन्होंने कहा कि उस समय टेक सेक्टर के लिए कठिन था और छंटनी के बीच इंटर्नशिप का फैसला काफी जोखिम भरा था. उन्होने कहा कि उनकी बहन ने उन्हें अपने दिल की बात सुनने की सलाह दी. सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बताया कि उन्हें वॉलमार्ट इंटर्नशिप का प्रस्ताव मिलने से वह खुश थीं.
इंटर्नशिप के बाद अच्छे पैकेज पर मिली जॉब
रिति कुमारी ने आगे कहा, "उस समय भी हर कोई उसके पक्ष में नहीं था, लेकिन उसने फैसला लिया और सभी को गलत साबित कर दिया. इसलिए, मैंने अपने दिल की बात सुनी, वॉलमार्ट में इंटर्नशिप ऑफर लिया, वास्तव में कड़ी मेहनत की, प्री-प्लेसमेंट ऑफर इंटरव्यू दिया और आखिरकार मुझे एक नौकरी मिल गई. रिति कुमारी अभी वॉलमार्ट में जॉब कर रही हैं और इनकी सैलरी 20 लाख रुपये सालाना है.
रिति कुमारी ने कहा कि उनके माता पिता उनकी सफलता से बेहद खुश हैं. मेरे स्कूल और कॉलेज के इतिहास में सर्वोच्च स्थान पाने वाले छात्रों में से एक होना उन्हें गौरवान्वित करता है. उनके पिता का उनके उपर बहुत गर्व है.
ये भी पढ़ें
सही इंश्योरेंस कवरेज आपके पैसों की हर जरूरत को करेगी पूरा! जानिए आपके लिए कौन बीमा पॉलिसी बेहतर