(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Hurun India List: भारत को सबसे ज्यादा कारोबारी दे रहा यह शहर, दिल्ली-मुंबई को पछाड़कर नंबर वन बना
Hurun India List: हुरून इंडिया टॉप 200 लिस्ट आ गई है. इसमें देश के उन 200 सेल्फ मेड कारोबारियों के नाम हैं, जिन्होंने अपने दम पर अपनी तकदीर लिखी. डी-मार्ट के फाउंडर राधाकृष्ण दमानी पहली पोजीशन पर हैं.
Hurun India List: हुरून इंडिया टॉप 200 लिस्ट आ गई है. इसमें देश के उन 200 कद्दावर सेल्फ मेड कारोबारियों के नाम हैं, जिन्होंने इसी 21वीं शताब्दी में अपने दम पर अपनी तकदीर लिखी. इस लिस्ट में से एक रोचक जानकारी यह निकलकर सामने आई है कि दिल्ली और मुंबई को पछड़कर बेंगलुरु देश को सबसे ज्यादा कारोबारी दे रहा है. बेंगलुरु की 129 बिजनेस पर्सनैलिटी हुरून इंडिया की लिस्ट (Hurun India List) में शामिल हुई हैं. इसके बाद मुंबई से 78 और दिल्ली-गुड़गांव को मिलाकर 49 कारोबारी शामिल हैं.
डी-मार्ट के फाउंडर लिस्ट में पहली पोजीशन पर
रिटेल चेन डी-मार्ट (D Mart) के फाउंडर राधाकृष्ण दमानी (Radhakishan Damani) इस लिस्ट में पहली पोजीशन पर हैं. उनकी कुल संपत्ति 2.38 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है. इसके बाद फ्लिपकार्ट (Flipkart) वाले बिन्नी बंसल (Binny Bansal) और सचिन बंसल (Sachin Bansal) का नंबर आता है. इनकी इक्विटी वैल्यू 1.19 लाख करोड़ रुपये बताई गई है.
फाइनेंशियल सर्विसेज और रिटेल सेक्टर की कंपनियां आगे
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) और हुरून इंडिया ने इस लिस्ट को जारी किया है. इसमें 68 कंपनियों के 156 फाउंडर जगह बनाने में कामयाब रहे. फाइनेंसियल सर्विसेज की 46 और रिटेल सेक्टर की 30 कंपनियों ने इस लिस्ट में जगह बनाई है. साथ ही लिस्ट में शामिल 34 फीसदी कंपनियां पूरी दुनिया में व्यापार कर रही हैं.
टॉप-10 में शामिल 8 कंपनियां स्टार्टअप
लिस्ट में शामिल हुए दो तिहाई फाउंडर 1990 के दशक में जन्मे थे और इनमें से 108 फाउंडर और 64 कंपनियां हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2023 में भी जगह बनाने में सफल रही थीं. इस लिस्ट में वही लोग शामिल किए गए हैं, जिन्होंने अपने दम पर व्यापार खड़ा किया. रोचक बात यह है कि टॉप-10 में शामिल 8 कंपनियां स्टार्टअप थीं. इसमें जिरोधा (Zerodha), रेजरपे (Razorpay), पेटीएम (Paytm), और जोमाटो (Zomato) जैसे बड़े नाम शामिल हैं. ममाअर्थ (Mamaearth) की गजल अलख और विंजो (Winzo) की सौम्या सिंह टॉप-10 यंगेस्ट वोमेन की लिस्ट में शामिल हुई हैं. लिस्ट में एक तिहाई कारोबारी 40 साल से कम उम्र के हैं और सबसे वृद्ध 80 साल के.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin
ये भी पढ़ें
RBI Action: आरबीआई ने HDFC बैंक और बैंक ऑफ अमेरिका सहित इन पर लगाई पेनल्टी, हफ्ते भर में दूसरा एक्शन