Multibagger Stock: शेयर मार्केट (Share Price) में निवेश को बहुत रिस्की माना जाता है. आजकल स्टॉक मार्केट (Stock Market) में उथल-पुथल का दौर जारी है. मगर इस दौर में भी कई ऐसे शेयर्स हैं जिन्होंने अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न देकर मालामाल बना दिया है. आज हम जिस शेयर की बात कर रहे हैं वह है बर्जर पेंट्स. कल इस शेयर में भारी उठापटक देखी गई थी. जहां एक बार शेयर में भारी गिरावट दर्ज की गई. उसके बाद 3 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ यह शेयर 558.30 रुपये पर बंद हुआ.


मल्टीबैगर साबित हुआ है ये शेयर


वहीं लंबी अवधि की बात करें तो इस शेयर ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. यह शेयर 19 साल पहले 2 अप्रैल, 2004 को 4.85 रुपये के भाव पर बिक रहा था. वहीं अब इस शेयर में 115 गुना तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यह 558 रुपये पर शुक्रवार को बंद हुआ है. ऐसे में 20 साल से कम समय में ही इस शेयर ने निवेशकों के 1 लाख रुपये को 1.15 करोड़ रुपये में बदल दिया है. वहीं पिछले साल की बात करें तो फरवरी के महीने में यह शेयर 745.60 रुपये पर था. यह साल का सबसे उच्चतम स्तर था. इसके बाद शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई थी और यह गिरकर अब 558 रुपये पर पहुंच गया है. इस शेयर का नाम बर्जर पेंट्स है.


जानें एक्सपर्ट्स की शेयर को लेकर क्या है राय


आपको बता दें कि कंपनी के अक्टूबर से दिसंबर की तिमाही के नतीजे अच्छे नहीं रहे हैं. दिसंबर में कंपनी की सालाना कमाई में 13.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने बताया है कि प्रॉफिट में कमी के कारण कंपनी शेयरों में गिरावट आ सकती है. इसके साथ ही साल 2023 में बढ़ती महंगाई और लोकल प्लेयर्स के मार्केट में आने के कारण कंपनी की प्रॉफिट और रेवेन्यू में भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक कंपनी के शेयर्स अपने मौजूदा प्राइस से करीब 9 फीसदी तक गिर सकते हैं और यह 505 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच सकते हैं.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें-


Business Plan: कम पैसे में शुरू करें जैम जेली का सुपरहिट बिजनेस, घर बैठे होगी तगड़ी कमाई