दुनिया के सबसे दौलतमंद व्यक्ति बनने की जंग इन दिनों बड़ी दिलचस्प हो गई है. पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा दौलत किसके पास है, इस सवाल का जवाब बीते तीन दिनों में तीसरी बार बदल चुका है. तीन दिन पहले तक इसका जवाब एलन मस्क थे, लेकिन एक दिन पहले जेफ बेजोस उन्हें पीछे छोड़कर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए. अब मस्क और बेजोस दोनों को पीछे छोड़कर कोई तीसरा ही व्यक्ति पहले पायदान पर जा पहुंचा है.
पहले स्थान पर फ्रांस का ये अरबपति
अब जिस व्यक्ति के नाम दुनिया में सबसे अमीर होने का कीर्तिमान दर्ज है, वह हैं फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट. लुई विटॉन (एलएमवीएच) जैसे लग्जरी ब्रांड के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट की नेटवर्थ अभी दुनिया में सबसे ज्यादा हो चुकी है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स पर अब बर्नार्ड अरनॉल्ट की नेटवर्थ 197 बिलियन डॉलर है, जो पूरी दुनिया में किसी भी अन्य व्यक्ति की तुलना में सबसे ज्यादा है.
ये हैं दुनिया के तीन सबसे बड़े अमीर
एक दिन पहले ही सबसे अमीर व्यक्ति बने जेफ बेजोस कुछ ही देर पहले पायदान पर रह पाए. अब जेफ बेजोस 196 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. वहीं लबे समय से पहले स्थान पर काबिज एलन मस्क अब तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं. एलन मस्क की टोटल नेटवर्थ अभी ब्लूमबर्ग के इंडेक्स के हिसाब से 189 बिलियन डॉलर है. इस इंडेक्स की मानें तो सालों बाद ऐसा हुआ है, जब दुनिया के किसी अमीर की नेटवर्थ 200 बिलियन डॉलर नहीं है.
फोर्ब्स की लिस्ट में कुछ अलग तस्वीर
हालांकि फोर्ब्स के रियलटाइम इंडेक्स पर तस्वीर थोड़ी अलग है. बर्नार्ड अरनॉल्ट इस लिस्ट में भी पहले पायदान पर हैं, लेकिन उनकी नेटवर्थ 227.6 बिलियन डॉलर बताई गई है. एलन मस्क 195.8 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. वहीं जेफ बेजोस की नेटवर्थ फोर्ब्स की लिस्ट के हिसाब से 194.6 बिलियन डॉलर है और वह दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं.
सबसे अमीर लोगों में अमेरिका का वर्चस्व
दुनिया के शीर्ष अमीरों की सूची में अमेरिका का दबदबा अभी भी बना हुआ है. फोर्ब्स और ब्लूमबर्ग दोनों की अमीरों की सूची में टॉप-5 में अमेरिका से बाहर से सिर्फ एक नाम है. बर्नार्ड अरनॉल्ट को छोड़कर बाकी चारों सबसे अमीर लोग अमेरिका से ही हैं. भारत समेत एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी फोर्ब्स की लिस्ट में 117.1 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में 9वें स्थान पर हैं. वहीं ब्लूमबर्ग की लिस्ट में 114 बिलियन डॉलर के साथ उन्हें 11वें स्थान पर रखा गया है.
ये भी पढ़ें: तकनीक की दुनिया का बादशाह बनेगा भारत, अश्विनी वैष्णव ने बता दिया समय