Elon Musk: खतरे में नजर आ रही एलन मस्क की कुर्सी, ये शख्स फिर बन सकता है दुनिया का सबसे अमीर
एलन मस्क के सिर से दुनिया के नंबर वन का ताज फिर हट सकता है. आइए जानते हैं एलन मस्क के पास कितनी दौलत है.
Elon Musk Networth: टेस्ला कंपनी के सीईओ और ट्विटर के बॉस एलन मस्क के नंबर वन का औहदा छिन सकता है. एलन मस्क एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की कुर्सी से हट सकते हैं, क्योंकि दुनिया का दूसरा सबसे अमीर व्यक्ति काफी नजदीक पहुंच गए हैं. दोनों अमीर व्यक्तियों के बीच दौलत का फासला काफी कम है.
कितनी है एलन मस्क दौलत
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की दौलत में पिछले कुछ समय से काफी बढ़ोतरी हुई है. फोर्ब्स बिलियनेयर लिस्ट के मुताबिक, एलन मस्क की मौजूदा दौलत 236.9 अरब डॉलर हो चुकी है. वर्तमान समय में एलन मस्क ट्विटर के मालिक होने के साथ ही टेस्ला और स्पेसएक्स कंपनी के सीईओ हैं.
एलन मस्क के बेहद करीब बर्नार्ड अरनॉल्ट
दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बर्नार्ड अरनॉल्ट की कुल दौलत मौजूदा वक्त में 231.3 अरब डॉलर है. फोर्ब्स के मुताबिक सोमवार को इनकी दौलत में 2.4 अरब डॉलर की बड़ी गिरावट हुई है. फिर भी ये एलन मस्क से काफी करीब हैं. एलन मस्क और बर्नार्ड अरनॉल्ट के बीच सिर्फ 5.6 अरब डॉलर का फासला बचा है.
पेरिस में मिले थे एलन मस्क और बर्नार्ड अरनॉल्ट
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क और दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बर्नार्ड अरनॉल्ट ने पेरिस में एक लंच के दौरान मुलाकात की थी. ट्विटर पर ये तस्वीरें वायरल हुई. कई यूजर्स के अलग-अलग रिएक्शन सामने आए. भारत के बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा ने भी पूछा कि आखिर बिल कितने भरा होगा?
मुकेश अंबानी के पास कितनी दौलत
एशिया और भारत के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क के पास 91.3 अरब डॉलर की दौलत है और 24 घंटे के दौरान 951 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है. ये मौजूदा वक्त में दुनिया के 13वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. दूसरी ओर गौतम अडानी दुनिया के 24वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. इनकी कुल दौलत 52.2 अरब डॉलर है.
ये भी पढ़ें
Adani Trainman Deal: अडानी की इस डील से आईआरसीटीसी को मिलेगी टक्कर? जानें इन आरोपों में कितना है दम