LVMH: बर्नार्ड अर्नोल्ट (Bernard Arnault) ने हाल ही में एलन मस्क (Elon Musk) को पछाड़कर दुनिया के सबसे अमीर आदमी होने का तमगा हासिल कर लिया था. फोर्ब्स के अनुसार, उनकी संपत्ति लगभग 233 अरब डॉलर आंकी गई थी. बर्नार्ड अर्नोल्ट फ्रांसीसी ग्रुप एलवीएमएच (LVMH) के फाउंडर और सीईओ हैं. वह और उनकी फैमिली इस लग्जरी ब्रांड के मालिक हैं. बर्नार्ड अर्नोल्ट के बच्चे भी LVMH में कई पद संभालते हैं. 


LVMH के सीईओ हैं बर्नार्ड अर्नोल्ट


ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, LVMH कई लग्जरी ब्रांड की मालिक है. बर्नार्ड अर्नोल्ट की उम्र 74 वर्ष हो चुकी है. इस फ्रेंच ब्रांड LVMH का पूरा नाम मोएत हेनेसी लुई वितों (Moët Hennessy Louis Vuitton) है. यह कंपनी लगभग 4 दशक से काम कर रही है. कंपनी ने फैशन, ज्वेलरी और एलकोहल सेगमेंट में लुई वितों (Louis Vuitton), टैग हेयर (TAG Heuer) और डॉम पेरिगनों (Dom Pérignon) जैसे ब्रांड खड़े किए हैं. बर्नार्ड अर्नोल्ट के 5 बच्चे इस फैमिली बिजनेस में शामिल हो चुके हैं. 


पिता की कंस्ट्रक्शन कंपनी से शुरू किया था 


बर्नार्ड अर्नोल्ट के पास क्रिश्चियन डिओर (Christian Dior) की 97.5 फीसदी हिस्सेदारी है. क्रिश्चियन डिओर के पास LVMH में 41.4 फीसदी हिस्सेदारी है. बर्नार्ड अर्नोल्ट ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. इसके बाद वह अपने पिता की कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करने लगे थे. इसके बाद उन्होंने अगाशे विलोट बुसाक नाम कंपनी को खरीदा, जो कि बॉन मार्शे और क्रिश्चियन डिओर की मालिक थी. इसके बाद उन्होंने तेजी से आगे बढ़ना शुरू कर दिया है. इसके बाद उन्होंने 1987 में फैशन ब्रांड सेलीन को भी खरीदा. साथ ही फ्रेंच डिजाइनर क्रिश्चियन लैक्रो (Christian Lacroix) को भी फंड किया. इसके बाद वह LVMH में हिस्सेदारी बढ़ाते चले गए.  


5 बच्चों में डेल्फाइन को माना जाता है उत्तराधिकारी


बर्नार्ड अर्नोल्ट को पहली शादी से दो बच्चे एंटोआन और डेल्फाइन हैं. इसके अलावा दूसरी शादी से अलेक्जेंडर, फ्रेडरिक और जीन हैं. डेल्फाइन को बर्नार्ड अर्नोल्ट का उत्तराधिकारी माना जाता है. दुनिया के सबसे रईस इंसान के पद पर बैठने के लिए बर्नार्ड अर्नोल्ट, टेस्ला के एलन मस्क और अमेजन फाउंडर जेफ बेजोस के बीच उठापटक चलती रहती है.


ये भी पढ़ें 


Drip Pricing: ड्रिप प्राइसिंग के खिलाफ सरकार ने जारी की वॉर्निंग, जानिए कैसे पहुंचाती है आपको नुकसान