म्यूचुअल फंड के निवेशकों के बीच एग्रेसिव हाइब्रिड फंड तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं. इसका बड़ा कारण लगातार अच्छा रिटर्न ऑफर करना है. आज हम आपको एक ऐसे ही एग्रेसिव हाइब्रिड फंड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने महज 1 लाख रुपये के निवेश को 30 लाख रुपये बना दिया है. इस तरह इस फंड के निवेशकों को शानदार रिटर्न हासिल हुआ है.


ऐसा होता है एग्रेसिव फंड का निवेश


सबसे पहले आपको बता दें कि सेबी के नियम के अनुसार, एग्रेसिव हाइब्रिड फंड इक्विटी में 65-80 फीसदी के बीच निवेश करते हैं, जबकि डेट में उनका निवेश 20-35 फीसदी के बीच होता है. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इक्विटी एंड डेट फंड एक ऐसा ही एग्रेसिव हाइब्रिड फंड है, जो पहले बैलेंस्ड फंड रहा है. इसने लगातार अच्छे परफॉर्मेंस से अपने निवेशकों को अमीर बनाया है.


बेंचमार्क की तुलना में डबल से ज्यादा रिटर्न


26,272 करोड़ रुपये के एयूएम वाले इस फंड ने पिछले एक साल में भी न केवल बेंचमार्क से बेहतर परफॉर्मेंस किया है, बल्कि अपनी कैटेगरी में भी शानदार प्रदर्शन किया है. पिछले एक साल के दौरान आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इक्विटी एंड डेट फंड का रिटर्न 24.11 फीसदी का है, जो बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 जैसे बेंचमार्क की तुलना में डबल से भी ज्यादा है.


कुछ प्रमुख एग्रेसिव हाइब्रिड फंड और उनके रिटर्न (1 साल):



  1. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इक्विटी एंड डेट फंड: 24.11 फीसदी

  2. एडलवाइस एग्रेसिव हाइब्रिड फंड: 22.66 फीसदी

  3. डीएसपी इक्विटी एंड बॉन्ड फंड: 21.57 फीसदी

  4. यूटीआई एग्रेसिव हाइब्रिड फंड: 20.81 फीसदी

  5. एचएसबीसी एग्रेसिव हाइब्रिड फंड: 20.08 फीसदी


24 सालों में 15 पर्सेंट से ज्यादा सीएजीआर


इस फंड की स्थापना 03 नवंबर, 1999 में हुई थी. इस तरह देखें तो फंड ने अब तक अपने 24 साल पूरे कर लिए हैं. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इक्विटी एंड डेट फंड के शुरुआत से अब तक के प्रदर्शन को देखें तो इसने अपने निवेशकों को कई गुना अमीर बनाया है. हिस्टॉरिकल परफॉर्मेंस के हिसाब से देखें तो अगर कोई निवेशक फंड की शुरुआत के समय यानी नवंबर 1999 में इसमें एक लाख रुपये का एकमुश्त निवेश करता तो अब 30 नवंबर, 2023 तक उसके निवेश का कुल मूल्य 29.33 लाख रुपये हो जाता. यह बीते 24 सालों में फंड का 15.06% का सीएजीआर बताता है.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें: इस तरह से आया अभ्युदय कोऑपरेटिव का संकट, एक साल में तीन गुना बढ़ा विलफुल डिफॉल्ट