Best Credit Cards: क्रेडिट कार्ड चुनते वक्त अपनी लाइफस्टाइल पर ध्यान देना चाहिए तभी आप फायदे में रहेंगे. अगर आप किसी ब्रांड के आउटलेट से अक्सर शॉपिंग करते हैं, तो क्रेडिट कार्ड ऐसा चुनें जो हर परचेजिंग पर रिवॉर्ड या कैशबैक दे. उसी तरह से अपने काम के सिलसिले में अगर कैब से आना-जाना आपका अधिक होता है, तो ऐसा कार्ड चुनें जो आपकी कमाई का एक जरिया भी बने. आज हम आपको इस खबर में कुछ ऐसे क्रेडिट कार्ड्स के बारे में बताएंगे, जिनके जरिए आप अच्छी बचत कर सकते हैं और शानदार गिफ्ट्स पा सकते हैं.
हर राइड पर मिलता है रिवॉर्ड
ओला मनी एसबीआई क्रेडिट कार्ड भी कुछ ऐसा ही है, जिसे ओला ने एसबीआई कार्ड के साथ पार्टनरशिप में लॉन्च किया है. ओला की हर राइड पर यह कार्ड 7 परसेंट तक रिवॉर्ड देता है. इस इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आप दुनिया भर में 24 मिलियन से ज्यादा आउटलेट पर कर सकते हैं. मतलब कि अगर कोई स्टोर पेमेंट के लिए वीजा या मास्टरकार्ड एक्सेप्ट करता है, तो वहां आप इस कार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे.
कार्ड से बिल पेमेंट भी आसान
इसी के साथ कार्ड के इजी बिल पे फेसिलिटी के इस्तेमाल से बिजली, मोबाइल और दूसरे यूटिलिटी बिलों का भुगतान आराम से कर सकते हैं. इस कार्ड पर पहले साल के लिए कोई एनुअल फी नहीं है, लेकिन दूसरे साल से इसे रेन्यू कराने के लिए 499 रुपये चुकाने होंगे. अगर कोई साल में कार्ड से एक लाख या उससे अधिक पेमेंट करता है, तो रिन्यूअल फीस रिवर्स हो जाएगी.
कार्ड से सभी खर्च पर एक परसेंट रिवॉर्ड मिलता है. रिवॉर्ड पॉइंट ओला मनी वॉलेट में जमा होता जाता है, जहां एक रिवॉर्ड पॉइंट 1 रुपये के बराबर होता है. इसके अलावा, देश के किसी भी ईंधन स्टेशन पर इस कार्ड पर एक परसेंट का अधिक छूट भी प्राप्त कर सकते हैं. कार्ड होल्डर्स को 1 परसेंट तक फ्यूल सरचार्ज छूट भी मिलेगा, जिससे हर स्टेटमेंट पीरियड पर अधिकतम 100 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है.
ये कार्ड भी हैं बेस्ट
इसके अलावा, कई और भी क्रेडिट कार्ड ऐसे हैं जो कैशबैक के मामले में काफी अच्छे हैं. इनमें कोटक डिलाइट प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड भी हैं, जो मूवीज और कैशबैक पर 10 परसेंट तक कैशबैक ऑफर करता है. इसके लिए ज्वॉइनिंग फीस 1,999 रुपये है.
इसके अलावा, अगर मूवीज के शौकीन हैं तो पीवीआर कोटक गोल्ड क्रेडिट कार्ड बेस्ट हैं, जो मूवी टिकट पर आपको 5 परसेंट तक कैशबैक देता है. इसके अलावा, अगर आप इस कार्ड से एक महीने में 10,000 हजार रुपये या उससे अधिक खर्च करते हैं, तो आपको एक पीवीआर मूवी टिकट जीतने का मौका मिलेगा और 15,000 से अधिक के खर्च पर दो टिकट earn कर सकते हैं.
कोटक एस्सेन्टिया प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड भी कैशबैक और रिवॉर्ड के मामले में पीछे नहीं है. इससे डिपार्टमेंटल स्टोर पर 100 रुपये के शॉपिंग पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है. किसी भी कैटेगरी में 250 के खर्च पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है. इतना ही नहीं, हर 6 महीने में 1.25 लाख के खर्च पर 1,200 रिवॉर्ड पॉइंट या 6 पीवीआर मूवी टिकट पा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें:
थाली से गायब हो जाएगा लेग पीस, इस रिपोर्ट से आई नॉनवेज खाने वालों के लिए बुरी खबर!