म्यूचुअल फंड अभी के समय में वैसे इन्वेस्टर का पसंदीदा निवेश बनकर उभरे हैं, जो शेयर बाजार की तेजी का फायदा तो उठाना चाहते हैं, लेकिन बाजार को अच्छे से समझ नहीं पाते हैं. हालांकि आम तौर पर म्यूचुअल फंड में निवेश करने का एक नुकसान होता है कि ये टैक्स के फायदे नहीं देते हैं. आज हम आपको इस तरह के म्यूचुअल फंड विकल्प के बारे में बता रहे हैं, जो टैक्स के भी फायदे देते हैं.
क्या होते हैं ईएलएसएस फंड
ये हैं ईएलएसएस फंड, जिनका पूरा नाम है इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम. ये एक प्रकार का म्यूचुअल फंड हैं, जो मुख्य तौर पर इक्विटी और इक्विटी-रिलेटेड इंस्ट्रुमेंट में निवेश करते हैं. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के अनुसार, ईएलएसएस फंड को अपने कुल एसेट का कम से कम 80 फीसदी इक्विटी और इक्विटी-रिलेटेड सिक्योरिटीज में निवेश करना पड़ता है.
ईएलएसएस फंड के फायदे
ईएलएसएस फंड को आम तौर पर टैक्स बचाने वाले इक्विटी फंड के रूप में जाना जाता है, क्योंकि वे इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 80 सी के तहत टैक्स बेनेफिट दिलाते हैं. इन फंडों में निवेश की तारीख से तीन साल तक का लॉक-इन होता है, जो सेक्शन 80सी के तहत टैक्स बचाने वाले बाकी सभी तरीकों से कम है. ये इक्विटी फंड बाजार पूंजीकरण, सेक्टर और थीम के अनुसार अलग-अलग शेयरों का एक डायवर्स पोर्टफोलियो दे सकते हैं. आप ईएलएसएस में लम्पशम्प या सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) के जरिए निवेश कर सकते हैं.
मिलते हैं ये टैक्स बेनेफिट
ईएलएसएस ऐसी अकेली म्यूचुअल फंड स्कीम है, जो सेक्शन 80सी के तहत टैक्स डिडक्शन के दायरे में आती है. इस सेक्शन के अनुसार, ईएलएसएस में किये गए निवेश पर एक वित्त वर्ष में 1.5 लाख रुपये तक के टैक्स डिडक्शन का फायदा मिलता है. इसके अलावा, चूंकि ईएलएसएस फंडों में तीन साल का अनिवार्य लॉक-इन होता है, इसलिए खुद-ब-खुद उनके ऊपर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स लग जाता है, जो आमतौर पर शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स की तुलना में कम होता है और अधिक आकर्षक होता है. एक वित्त वर्ष में 1 लाख रुपये तक के लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन पर टैक्स नहीं लगता है और 1 लाख रुपये से ज्यादा होने पर 10 फीसदी टैक्स लगता है.
रिटर्न देने में भी ये फंड किसी से कम नहीं हैं. उदाहरण के लिए हम नीचे इस साल के टॉप 7 ईएलएसएस म्यूचुअल फंड के बारे में बता रहे हैं. इन टॉप-7 ईएलएसएस फंड ने 2023 में अब तक 36 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.
- सुंदरम लॉन्ग टर्म टैक्स एडवांटेज फंड- Series IV: 35.90%
- एसबीआई लॉन्ग टर्म टैक्स एडवांटेज फंड- Series VI - Direct Plan: 29.44%
- जेएम टैक्स गेन फंड- (Direct): 27.89%
- सैमको ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड- Direct Plan: 21.14%
- मोतीलाल ओसवाल लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड- Direct Plan: 20.67%
- व्हाइटओक कैपिटल टैक्स सेवर फंड- Direct Plan: 20.11%
- बंधन टैक्स एडवांटेज (ईएलएसएस) फंड- Direct Plan: 20.06%
ये भी पढ़ें: न कार्ड, न कैश और न ही फोन की जरूरत... अब सीधे अपनी कार से ही कर पाएंगे पेमेंट