Best Health Insurance Plans: कोविडकाल में लोगों को अपने और अपनों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस की महत्ता समझ आई और देश में हेल्थ इंश्योरेंस लेने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है. हालांकि ऐसे लोगों की संख्या ज्यादा है जो अपने और परिवार के लिए हेल्थ इंश्योरेंस प्लान लेना चाहते हैं लेकिन आजकल कई सिंगल लोग भी ऐसे हैं जो अपने लिए हेल्थ इंश्योरेंस प्लान लेना चाहते हैं लेकिन उन्हें प्लान नहीं मिल पाता है. यहां हम ऐसे ही लोगों के लिए अच्छे हेल्थ प्लान बताना चाहते हैं.
Care Health Insurance NCB Super Premium
सिंगल लोगों के लिए ये प्लान अच्छा साबित हो सकता है क्योंकि इसमें प्रीमियम भी कम है और ये 2-3 साल के लिए एकमुश्त भी ली जा सकती है. इसमें 1 साल के लिए 8772 रुपये का प्रीमियम लगेगा यानी महीने का सिर्फ 731 रुपये के आधार पर आपके लिए बेहद किफायती साबित होगा. इसमें कवर अमाउंट 5 लाख रुपये है और अगर आप 2 साल के लिए एकमुश्त प्रीमियम देते हैं तो 16,229 रुपये देने होंगे यानी प्रीमियम पर 1315 रुपये की सीधी बचत. 3 साल के लिए पॉलिसी प्रीमियम एक साथ पे करने पर आपको 23,685 रुपये अदा करने होंगे यानी सीधे 2631 रुपये की बचत आपको मिलेगी.
इस प्लान में आप राइडर्स भी सेलेक्ट कर सकते हैं और एड ऑन भी ले सकते हैं. इसमें कोविड -19 कवरेज के लिए कोविड केयर का ऑप्शन भी आपको मिल सकता है. कोविड केयर में ओमीक्रोन या अन्य किसी वेरिएंट के चलते होने वाला हॉस्पिटलाइजेशन पॉलिसी में कवर होता है. कंपनी का केल्म सेटलमेंट रेश्यो 95 फीसदी है.
इस पॉलिसी में सिंगल प्राइवेट एसी रूम और 3 लाख रुपये तक का नो क्लेम बोनस फैसिलिटी भी है.
Niva Health Insurance Max Saver
Niva Bupa (पहले मैक्स बूपा) के इस हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में 1 करोड़ रुपये का कवर अमाउंट आपको 1092 रुपये प्रति महीना या 13102 रुपये सालाना के खर्च पर मिल सकता है. इसमें रूम रेंट लिमिट की कोई सीमा नहीं है और 5 लाख रुपये तक का नो क्लेम बोनस भी मिलता है. इसका क्लेम सेटलमेंट रेश्यो 96 फीसदी है और इसका एक्जिस्टिंग इलनेस वेटिंग पीरियड 3 साल का है यानी अगर आपको डायबिटीज, बीपी, हाईपरटेंशन या अन्य संबंधित बीमारियां 3 साल के अंतराल के दौरान हुई हैं तो उनको भी इस पॉलिसी में कवर किया जाएगा. इस पॉलिसी में आपको कोविड -19 कवरेज के लिए कोविड केयर का ऑप्शन भी मिल सकता है. कोविड केयर में ओमीक्रोन या अन्य किसी वेरिएंट के चलते होने वाला हॉस्पिटलाइजेशन पॉलिसी में कवर होता है.
इसमें कैशलेस हॉस्पिटल्स की संख्या देशभर में 8000 से ज्यादा अस्पतालों में उपलब्ध है और इसमें से 216 दिल्ली में ही हैं.
Star Health Insurance Medi Classic
ये प्लान भी सिंगल लोगों के लिए अच्छा प्लान साबित हो सकता है और इसमें 5 लाख रुपये का कवर मिल रहा है और सालाना इसके लिए आपको 8398 रुपये खर्च करने होंगे. अगर आप इसका 2 साल का प्लान लेते हैं तो आपको 16208 रुपये देने होंगे यानी 588 रुपये की बचत या फिर 3 साल के प्लान पर 23556 रुपये देकर आप 1638 रुपये की बचत कर सकते हैं. पॉलिसी का टर्म 1 साल का है और साल पूरा होने से पहले इसे रिन्यू कराया जा सकता है.
इसमें एड-ऑन भी कराया जा सकता है और इसके आधार पर प्रीमियम की राशि बढ़ जाती है. इसमें भी आपको कोविड -19 कवरेज के लिए कोविड केयर का ऑप्शन भी मिल सकता है. कोविड केयर में ओमीक्रोन या अन्य किसी वेरिएंट के चलते होने वाला हॉस्पिटलाइजेशन पॉलिसी में कवर होता है.
इसका क्लेम सेटलमेंट रेश्यो 90 फीसदी का है और 11,000 से ज्यादा नेटवर्क हॉस्पिटल्स का कवरेज इसमें मिलता है. इसमें हॉस्पिटल रूम एलिजिबिलिटी 5000 रुपये प्रतिदिन के आधार पर है.
डिस्क्लेमर
(यहां ABP News द्वारा किसी भी प्लान में निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है. यहां दी गई जानकारी का उद्देश्य सिर्फ सूचित करने का है. प्लान में पैसा लगाना जोखिम के अधीन हैं, लेने से पहले सभी संबंधित दस्तावेज़ों को सावधानी से पढ़ें. आपको सावधानी के साथ पैसा लगाने और विशेषज्ञ पेशेवर सलाह को हासिल करने का अनुरोध है.)
ये भी पढ़ें