Multibagger Penny Stock: करोड़पति बने इस पेनी स्टॉक के इन्वेस्टर्स, 17 महीने में 225 गुणा हुआ भाव
Best Multibagger Penny Stock: ऐसे शेयर, जिनके भाव बेहद सस्ते होते हैं, उन्हें पेनी स्टॉक कहा जाता है. कई पेनी स्टॉक मल्टीबैगर रिटर्न देकर अपने इन्वेस्टर्स को मोटी कमाई कराने के लिए जाने जाते हैं...
दुनिया भर के शेयर बाजार (Share Market) पिछले साल से बिकवाली की चपेट में है. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPI) भारतीय बाजार से लगातार निकासी कर रहे हैं. इस साल भी अब तक घरेलू शेयर बाजारों का प्रदर्शन खराब ही रहा है. हालांकि इसके बाद भी कुछ ऐसे शेयर हैं, जिनके भाव कभी कौड़ियों में थे, लेकिन उन्होंने बाजार की चाल को मात देकर अपने इन्वेस्टर्स को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. ऐसा ही एक मल्टीबैगर पेनी स्टॉक है राज रेयॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Raj Rayon Industries Ltd), जिसने पिछले डेढ़ साल में इन्वेस्टर्स को 225 गुणा रिटर्न दिया है.
पिछले कुछ दिनों से नुकसान
हाल के कुछ दिन इस स्टॉक के लिए ठीक नहीं रहे हैं. आज 27 मार्च को राज रेयॉन का शेयर करीब दो फीसदी गिरकर 67.85 रुपये पर बंद हुआ. वहीं पिछले पांच दिनों में इसके भाव में 7.62 फीसदी की और पिछले एक महीने के दौरान 15 फीसदी से कुछ ज्यादा की गिरावट आई है. हालांकि इसके बाद भी राज रेयॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में आई तेजी, इसे मल्टीबैगर शेयरों की सूची का हिस्सा बनाती हैं.
इस तरह से चढ़ा भाव
आज से 17 महीने पहले इसके स्टॉक का भाव महज 30 पैसे हुआ करता था, जो अभी 67.85 रुपये पर पहुंच चुका है. 01 अक्टूबर 2021 को इस शेयर का भाव 30 पैसे पर बंद हुआ था. उसके बाद इसने ऐसी रफ्तार पकड़ी कि सारे धुरंधर मीलों पीछे छूट गए. उस समय के भाव से तुलना करें तो इस स्टॉक के इन्वेस्टर्स को पिछले डेढ़ साल में करीब 22,516 फीसदी का रिटर्न मिला है.
पिछले एक महीने में गिरा भाव
यह स्टॉक अभी अपने ऑल टाइम हाई (All Time High) से गिरा हुआ है. इस स्टॉक ने इसी महीने की शुरुआत में 89.75 रुपये का अपना ऑल टाइम हाई बनाया था. तब से इसके भाव में करीब 24 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि इस साल की बात करें तो इसने 36.90 रुपये से करीब 84 फीसदी की छलांग लगाई है. इसी तरह पिछले छह महीने में इस स्टॉक का भाव 16.80 रुपये से बढ़कर 67.85 रुपये पर पहुंचा है. यानी इस दौरान राज रेयॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर का भाव करीब 300 फीसदी चढ़ा है.
इस तरह बढ़ी इन्वेस्टर्स की दौलत
जिस हिसाब से इस स्टॉक के भाव की चाल रही है, उसे देखें तो अगर किसी इन्वेस्टर ने एक महीने पहले इसमें एक लाख रुपये लगाए होते तो, आज उसके इन्वेस्टमेंट की वैल्यू कम होकर 85 हजार रुपये रह जाती. इसी तरह इस साल की शुरुआत में एक लाख रुपये लगाने वालों के इन्वेस्टमेंट की वैल्यू अभी 1.84 लाख रुपये हो जाती. कंपनी के स्टॉक में छह महीने पहले एक लाख रुपये लगाने वालों के पास अभी 03 लाख रुपये से ज्यादा होते. वहीं अगर किसी ने इस स्टॉक में आज से 17 महीने पहले यानी अक्टूबर 2021 के दौरान 45 हजार रुपये लगाए होते तो अभी उसके इन्वेस्टमेंट की वैल्यू एक करोड़ रुपये से ज्यादा हो जाती.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: बिखर गए अडानी के शेयर, थमी अडानी ग्रीन की तूफानी तेजी, छह शेयरों पर लोअर सर्किट