आपने शेयर बाजार और मल्टीबैगर शेयरों के बारे में खूब सुना होगा. आप पेनी स्टॉक्स के बारे में भी जानते होंगे. आपने ऐसे पेनी स्टॉक्स को भी देखा होगा, जो देखते-देखते मल्टीबैगरों की सूची में शुमार हो गए. अगर कोई शेयर अपने निवेशकों के पैसे को कम से कम डबल कर दे तो वह मलटीबैगर हो जाता है. अब अगर आपको हम एक शेयर बताएं, जिसने अपने इन्वेस्टर्स के पैसे को दो, तीन, चार या दस गुणा नहीं बल्कि 250 गुणा से भी ज्यादा कर दिया है तो आप निश्चित हैरान होंगे.
अभी इस लेवल पर है यह शेयर
हम आज आपके लिए लेकर आए हैं एक छोटी कंपनी की कहानी, जो शेयर बाजार में दौड़ लगाने में बड़ी-बड़ी कंपनियों से मीलों आगे है. यह कहानी है टेक्सटाइल कंपनी राज रेयॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Raj Rayon Industries Ltd) की. अभी भी इसके शेयर की वैल्यू बहुत ज्यादा नहीं है. सोमवार के कारोबार में यह शेयर एनएसई पर करीब 2 फीसदी गिरकर 50.75 रुपये पर बंद हुआ है.
ठीक नहीं रहे हैं पिछले 6 महीने
इस टेक्सटाइल शेयर के लिए पिछले 6 महीने कोई खास नहीं रहे हैं. पिछले 6 महीने के दौरान इसके भाव लगभग स्थिर हैं. उसके बाद इसमें अच्छी-खासी गिरावट आई. पिछले एक महीने के हिसाब से यह शेयर करीब 27 फीसदी डाउन चल रहा है, जबकि बीते 5 दिन में इसका भाव करीब 8 फीसदी के नुकसान में है. यह अपने 52 सप्ताह के उच्च स्तर से ठीक-ठाक नीचे है. इस शेयर का 52-सप्ताह का उच्च स्तर 70.95 रुपये है, जबकि सोमवार का क्लोजिंग इसके लिए 52 सप्ताह का नया निचला स्तर है.
इस तरह से शेयर ने लगाई छलांग
हालांकि अवधि को थोड़ा बढ़ाते ही यह शेयर जबरदस्त साबित होने लगता है. इस साल जनवरी से अब तक का हिसाब देखें तो यह करीब 40 फीसदी के फायदे में है. पिछले एक साल में Raj Rayon का भाव करीब 375 फीसदी ऊपर चढ़ा है. वहीं 5 साल के हिसाब से तो इसने 25000 फीसदी से भी ज्यादा की छलांग लगाई है.
5 साल पहले 20 पैसे का था शेयर
अभी Raj Rayon कंपनी का मार्केट कैप 2,800 करोड़ रुपये से कुछ ज्यादा है. इस लिहाज से यह एक स्मॉल कैप कंपनी है. आज से करीब 5 साल पहले यानी 27 जुलाई 2018 को इसके एक शेयर का भाव महज 20 पैसे था. इसका मतलब हुआ कि बीते 5 साल में यह शेयर 253 गुणा ऊपर चढ़ा है. यह कैलकुलेशन बताता है कि अगर 5 साल पहले कोई इसमें महज 500 रुपये लगा देता तो आज उसके इन्वेस्टमेंट की वैल्यू बढ़कर सवा लाख रुपये से ज्यादा हो जाती.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें: आपने इस फीचर के बारे में सुना, जो नॉर्मल सेविंग अकाउंट पर भी दिलाता है एफडी का फायदा?