(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sigachi Industries: इस दवा कंपनी के शेयर ने ढाई महीने में ही डबल किया अपने इन्वेस्टर्स का पैसा
Multibagger Pharma Stock: इस फार्मा कंपनी के शेयरों के भाव में लगातार तेजी दर्ज की जा रही है. पिछले ढाई महीने में इसका भाव डबल हो गया है...
दवा कंपनी सिगाची इंडस्ट्रीज का शेयर हालिया दिनों में कमाल की तेजी से ऊपर चढ़ रहा है. इस शेयर के भाव में ऐसी रैली देखी जा रही है कि पिछले ढाई महीने के हिसाब से इसकी गिनती सबसे शानदार मल्टीबैगरों में है और इतने कम समय में इसने अपने निवेशकों का पैसा डबल कर दिखाया है.
52-वीक के उच्च स्तर के पास भाव
फार्मा स्टॉक सिगाची इंडस्ट्रीज के एक शेयर का भाव अभी 79.45 रुपये है. आज के कारोबार में इसके भाव में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई. अंत में यह 2.78 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ. यह अभी अपने 52-वीक हाई लेवल के पास ही ट्रेड कर रहा है. इस शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 83.70 रुपये है.
2024 में अब तक 55 पर्सेंट मजबूत
इस शेयर के भाव में बीते 5 दिनों में 15.73 फीसदी की तेजी आई है. पिछले एक महीने में इसका भाव 51 फीसदी से ज्यादा ऊपर गया है, जबकि पिछले छह महीने के हिसाब से इस शेयर की तेजी शानदार 160 फीसदी की है. वही इस साल की शुरुआत से अब तक इस शेयर का भाव करीब 55 फीसदी मजबूत हुआ है.
एक साल में 280 फीसदी तक की उड़ान
यह शेयर 31 अक्टूबर 2023 को महज 40 रुपये का था और आज के कारोबार में 80 रुपये के पार निकला है. इस तरह देखें तो ढाई महीने में इसने 100 फीसदी रिटर्न दिया है, यानी निवेशकों के पैसे को डबल किया है. इसका 52-वीक लो लेवल महज 21.98 रुपया है, जबकि 52-वीक हाई 83.70 रुपये है. इसका मतलब हुआ कि बीते एक साल के दौरान शेयर ने लो लेवल से 280 फीसदी की तेजी दिखाई है.
इतनी है शेयर की डिविडेंड यील्ड
इस कंपनी की स्थापना साल 1989 में हुई थी. अभी कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 1,089 है. कंपनी का मार्केट कैप 2,450 करोड़ रुपये है, जबकि इसका पीई रेशियो 54.05 और डिविडेंड यील्ड 0.25 फीसदी है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें: एफडी कराने पर तगड़ा फायदा, इन बैंकों में मिल रहा 8 फीसदी तक ब्याज