Paramount Communications: शतक लगाने के करीब पहुंचा 10 रुपये वाला शेयर, 5 साल में आई 700 पर्सेंट की तेजी
Best Multibagger Share: इस शेयर में अभी भी तेजी का दौर थमा नहीं है. हाल ही में इसने अपना नया ऑल टाइम हाई बनाया है और आज भी फायदे में कारोबार कर रहा है...
शेयर बाजार फिर से लगातार रिकॉर्ड बनाने लग गया है. पिछले सप्ताह के अंतिम दिन बाजार ने साल 2024 में पहली बार नए हाई लेवल का रिकॉर्ड बनाया. उसके बाद आज फिर बाजार नई ऊंचाई पर है. निफ्टी ने तो पहली बार 22 हजार अंक के स्तर को पार कर लिया है. इस बीच बाजार में कई शेयर निवशकों को मालामाल कर रहे हैं.
हाल ही में बनाया नया 52-वीक हाई
एक ऐसा ही मल्टीबैगर शेयर है पैरामाउंट कम्युनिकेशंस का. इस शेयर में जबरदस्त तेजी आई है. कभी इसके एक शेयर का भाव महज 10 रुपये के पास हुआ करता था, जो अभी उछलकर 100 रुपये के करीब जा पहुंचा है. शतक लगाने के करीब पहुंचा यह शेयर अभी अपने 52-वीक के नए उच्च स्तर के पास ट्रेड कर रहा है. इसने हाल ही में 98.50 रुपये का नया हाई बनाया है.
6 महीने में आई इतनी तेजी
आज सोमवार के कारोबार में दोपहर यह शेयर 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 92.70 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. बीते पांच दिनों में यह शेयर करीब 2 फीसदी डाउन है. वहीं एक महीने के हिसाब से शेयर 18 फीसदी के और 6 महीने में 165 फीसदी के फायदे में है. मतलब 6 महीने में इस शेयर ने अपने इन्वेस्टर्स के पैसे को ढाई गुने से भी ज्यादा बना दिया है.
2,500 करोड़ रुपये से ज्यादा हुआ एमकैप
पांच साल के हिसाब से इस शेयर की तेजी तो तूफानी साबित होती है. बीते पांच सालों में इस शेयर का भाव 700 फीसदी तक ऊपर गया है. आज से पांच साल पहले इसके शेयर का भाव सिर्फ 11.75 रुपये था, जो 98.50 रुपये तक चढ़ा है. अभी हालिया करेक्शन के बाद भी 5 साल में यह शेयर 690 फीसदी की तेजी में है. अभी इसका एमकैप 2,590 करोड़ रुपये है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें: पिछले 4 साल में 5 अरब लोग हो गए गरीब, जबकि गिने-चुने लोगों ने हर घंटे की 100 करोड़ से भी ज्यादा कमाई