अगर आप भी शेयर बाजार में पैसे लगाते हैं तो आपने निश्चित ही मल्टीबैगर शेयरों के बारे में सुना होगा. ये ऐसे शेयर होते हैं तो एक तय अवधि में अपने निवेशकों के पैसे को कम से कम दो गुना कर देते हैं. जो शेयर निवेशकों के पैसे को जितना ज्यादा गुना करता है, उन्हें उतना ही अच्छा मल्टीबैगर माना जाता है. आज हम आपको एक ऐसे ही शानदार मल्टीबैगर शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं...


10 साल में 12 हजार फीसदी की तेजी


हम आज आपको बता रहे हैं परमानेंट मैग्नेट्स के शेयर के बारे में. इस कंपनी के शेयर ने ऐसा रिटर्न दिया है कि जानकर आप हैरान रह जाएंगे. पिछले 10 सालों में इसके शेयरों के भाव में 100-200 या 1000 फीसदी नहीं बल्कि करीब 12 हजार फीसदी की तेजी आई है.


इस तरह से बढ़ जाती दौलत


यह कंपनी एल्निको कास्ट मैग्नेट्स बनाती है. इसके अलावा कंपनी योग एसेम्बलीज भी मैन्यूफैक्चर करती है. इसके शेयरों के भाव में पिछले 10 साल के दौरान 11,940 फीसदी की तेजी आई है. इसका मतलब हुआ कि अगर कोई इन्वेस्टर इस कंपनी के शेयरों में आज से 10 साल पहले महज 10 हजार रुपये लगाया होता और अपने इन्वेस्टमेंट को होल्ड करके रखता तो आज उसके निवेश की वैल्यू बढ़कर 12 लाख रुपये हो गई होती.


लगातार चढ़ा है इसका भाव


यह एक स्मॉल कैप कंपनी है और इसका बाजार पूंजीकरण फिलहाल 1,050 करोड़ रुपये है. यह तापड़िया ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनियों में से एक है. इसने लगातार अपने निवेशकों को मालामाल बनाया है. पिछले 5 साल में इसके भाव में 781 फीसदी की तेजी आई है, जबकि पिछले 3 साल के दौरान इसका भाव 1,064 फीसदी ऊपर चढ़ा है.


खुदरा निवेशकों की अच्छी हिस्सेदारी


कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न को देखें तो इसमें अभी सबसे ज्यादा हिस्सेदारी प्रवर्तकों के पास है. कंपनी के प्रमोटर्स के पास अभी 58.01 फीसदी हिस्सेदारी है. वहीं बाकी 41.99 फीसदी हिस्सेदारी पब्लिक है. पब्लिक शेयरहोल्डर्स में म्यूचुअल फंडों और विदेशी निवेशकों के पास कोई हिस्सेदारी नहीं है. इसमें खुदरा निवेशकों के पास 21 फीसदी हिस्सेदारी है.


ऐसा है कंपनी का प्रदर्शन


मार्च 2023 में समाप्त हुई तिमाही के दौरान कंपनी का कुल राजस्व 49.3 करोड़ रुपये रहा था. यह साल भर पहले यानी मार्च 2022 तिमाही के 38.8 करोड़ रुपये की तुलना में 27 फीसदी ज्यादा है. हालांकि कंपनी का कर के बाद मुनाफा 8.79 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें: 21 साल उम्र, 25 करोड़ दौलत... कैसे कमाती हैं जन्नत जुबैर