शेयर बाजार के लिए साल 2023 अभी तक बहुत खास नहीं रहा हो, लेकिन बाजार में नई एंट्री का सिलसिला जारी है. अभी टीवीएस सप्लाई चेन का आईपीओ आया है. आने वाले दिनों में करीब दो दशक बाद टाटा समूह से एक आईपीओ आने वाला है. बाजार में उतर रहे नए शेयरों में कुछ ने बहुत शानदार प्रदर्शन भी किया है. उनमें से एक है पीटीसी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (PTC Industries Limited).
आज लगाई 10 पर्सेंट की छलांग
पीटीसी इंडस्ट्रीज के शेयरों के भाव आज भी 10 फीसदी उछले हैं. आज के कारोबार में यह शेयर 5,504.15 रुपये पर बंद हुआ है. इस शेयर की एनएसई पर लिस्टिंग अभी से करीब दो महीने पहले ही हुई थी. पीटीसी इंडस्ट्रीज के शेयरों ने लिस्टिंग के दिन ही तेजी दिखा दी थी. 9 जून 2023 को एनएसई पर लिस्ट होते ही इस शेयर में 3 फीसदी की तेजी दर्ज की गई थी.
2 महीने में मल्टीबैगर बना शेयर
पिछले 5 दिनों में इस शेयर का भाव करीब 16 फीसदी मजबूत हुआ है, जबकि पिछले एक महीने के अंदर इसने 36 फीसदी से ज्यादा की छलांग लगाई है. इसकी लिस्टिंग 3,070.15 रुपये के भाव पर हुई थी. उस हिसाब से देखें तो एनएसई पर लिस्ट होने के बाद से अब तक इस शेयर के भाव में 79.28 फीसदी की जबरदस्त तेजी आई है.
6 महीने में भाव डबल से ज्यादा
पीटीसी इंडस्ट्रीज के शेयरों की ट्रेडिंग एनएसई पर भले ही 2 महीने पहले शुरू हुई हो, बाजार में यह पहले से मौजूद है. इसकी ट्रेडिंग बीएसई पर पहले से ही हो रही है. बीएसई पर बीते 6 महीने में इसका भाव 122 फीसदी चढ़ा है, जबकि साल 2023 में यह अब तक करीब 120 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. पिछले एक साल के दौरान इसके शेयरों के भाव में 190 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है.
(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: देखते-देखते गुजर गए 4 महीने, इन 10 बदलावों को देखकर करें आगे का टैक्ससेविंग प्लान!