शेयर बाजार (Share Market) में पैसे लगाने वाले ज्यादातर इन्वेस्टर्स ऐसे स्टॉक्स की खोज में रहते हैं, जो मल्टीबैगर रिटर्न दे सकता हो. ऐसे स्टॉक्स कम समय में अपने इन्वेस्टर्स की दौलत कई गुणा बढ़ा देते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने पिछले कुछ सालों के दौरान ऐसा रिटर्न दिया है कि आप जानकर हैरान रह जाएंगे...
अभी इतना है शेयर का भाव
हम बात कर रहे हैं पाइप मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी अपोलो पाइप्स लिमिटेड के शेयर की. इस स्मॉलकैप कंपनी के शेयर ने पिछले 10 सालों के दौरान शानदार 11000 फीसदी का रिटर्न दिया है. आज की बात करें तो यह शेयर एनएसई पर दोपहर के कारोबार में 0.80 फीसदी के करीब की तेजी के साथ 550 रुपये के पास ट्रेड कर रहा था. हालांकि यह सप्ताह इसके लिए खास नहीं रहा है और इस दौरान अपोलो पाइप्स के शेयर का भाव करीब-करीब स्थिर रहा है.
कभी 5 रुपये से कम था भाव
अपोलो पाइप्स के शेयरों के भाव में पिछले एक महीने के दौरान करीब 13 फीसदी की तेजी आई है. अभी इसका भाव भले ही 550 रुपये के पास पहुंच गया हो, लेकिन 10 साल पहले इसकी गिनती पेनी स्टॉक्स में होती थी, यानी तब इसकी कीमत कौड़ियों में थी. साल 2013 में अपोलो पाइप्स का एक शेयर 5 रुपये से भी कम के भाव में मिल रहा था.
इतना है कंपनी का एमकैप
करीब डेढ़ साल पहले जब घरेलू शेयर बाजारों ने तेजी का रिकॉर्ड बनाया था, यह स्टॉक भी अपने रिकॉर्ड भाव पर पहुंच गया था. अक्टूबर 2021 में यह 650 रुपये के पास ट्रेड कर रहा था. इस शेयर का पिछले 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 633 रुपये है, जबकि 52 सप्ताह का सबसे कम भाव 402 रुपये है. पाइप फिटिंग, स्प्रिंकलर सिस्टम और सॉल्वेंट सीमेंट जैसे प्रोडक्ट बनाने वाली इस कंपनी का बाजार पूंजीकरण अभी करीब 2150 करोड़ रुपये है.
शेयर का हिस्टॉरिकल परफॉर्मेंस
अपोलो पाइप्स के शेयर का हिस्टॉरिकल परफॉर्मेंस देखें तो पिछले छह महीने के दौरान इसमें महज 5.50 फीसदी की तेजी आई है. वहीं इस साल अब तक इसका भाव करीब 8 फीसदी चढ़ा है. पिछले एक साल में इसने 13 फीसदी से कुछ ज्यादा की छलांग लगाई है, जबकि पिछले पांच साल में इसका भाव 360 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है.
लाख लगाने वाले हुए करोड़पति
इस शेयर ने जिस तरह से रिटर्न दिया है, उसके हिसाब से देखें तो अगर किसी इन्वेस्टर ने 10 साल पहले यानी साल 2013 में इसके शेयरों में महज 10 हजार रुपये लगाए होते, और अगर उसने अपने पोर्टफोलियो में इसे बचाकर रखा होता तो उसकी होल्डिंग की वैल्यू बढ़कर आज 11 लाख रुपये हो गई होती. वहीं अगर कोई इन्वेस्टर तब 01 लाख रुपये लगाता, तो अभी उसके पास अपोलो पाइप्स के करीब 1.10 करोड़ रुपये के शेयर होते.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: 3-4 साल में चुकाने हैं 23 बिलियन डॉलर, यहां टिकी हैं अडानी समूह की उम्मीदें