आप बिजली का जरूर इस्तेमाल करते होंगे और बिजली का बिल भी भरते होंगे. ऐसे में खूब संभव है कि आपने ध्यान न दिया हो, लेकिन हम आज जिस कंपनी की कहानी बताने जा रहे हैं, उससे आपका पहले से कनेक्शन रहा हो. हम आज जिस पावर स्टॉक के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, उसने शेयर बाजार में जबरदस्त पावर दिखाई है.


मालामाल हो गए कंपनी के इन्वेस्टर


यह कहानी है Genus Power Infrastructures Ltd के शेयर की. यह शेयर पिछले कुछ समय में मल्टीबैगर साबित हुआ है. Genus Power Infrastructures Ltd के शेयर ने पिछले तीन साल के दौरान 500 फीसदी से भी ज्यादा रिटर्न दिया है और इस तरह से अपने निवेशकों को मालामाल बनाया है.


3 साल में आई है बंपर उछाल


Genus Power Infrastructures Ltd का शेयर आज से 3 साल पहले 26 रुपये के आस-पास ट्रेड कर रहा था. अभी बुधवार के कारोबार में दोपहर एक बजे यह 162 रुपये से कुछ ऊपर ट्रेड कर रहा था. इस तरह पिछले तीन साल में इस शेयर के भाव में करीब 525 फीसदी की तेजी आई है. दूसरे शब्दों में कहें तो इस शेयर ने पिछले तीन सालों में 6 गुणे से ज्यादा तेजी दिखाई है.


लगातार दिया मल्टीबैगर रिटर्न


यह शेयर हाल के कुछ सेशन को छोड़कर लगातार फायदे में रहा है. आज के कारोबार में यह करीब 1 फीसदी गिरा हुआ है. बीते 5 दिनों में इसके भाव में करीब 7 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं पिछले एक महीने में यह 55 फीसदी से ज्यादा ऊपर चढ़ा है. पिछले 6 महीने में इसने 92 फीसदी की तेजी दिखाई है, जबकि पिछले एक साल के दौरान इस शेयर का भाव 105 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है.


क्या काम करती है कंपनी


यह कंपनी मुख्य तौर पर बिजली के मीटर बनाती और बेचती है. कंपनी स्पेशल रिक्वायरमेंट के हिसाब से खास मीटरिंग सॉल्यूशन भी तैयार करती है. इसके अलावा Genus Power Infrastructures Ltd टर्नकी बेसिस पर इंजीनियरिंग, कंस्ट्रक्शन एंड कांट्रैक्ट के काम भी उठाती है. कंपनी को स्टेट्रजिक इन्वेस्टमेंट से भी कमाई होती है.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें: करोड़ों के मालिक, अपना हेलीकॉप्टर... बृज भूषण के पास दौलत बेशुमार