Growingtun Ventures: साल भर में साढ़े 5 गुने तक बढ़ा भाव, अब 10 गुना हो जाएंगे शेयरहोल्डर्स के शेयर
Best Multibagger Stock: यह कंपनी साइज के हिसाब से बेहद छोटी है, लेकिन रिटर्न इसने बहुत बड़ा-बड़ा दिया है...
![Growingtun Ventures: साल भर में साढ़े 5 गुने तक बढ़ा भाव, अब 10 गुना हो जाएंगे शेयरहोल्डर्स के शेयर Best Multibagger Stock Growingtun Ventures jumps around five times now split Growingtun Ventures: साल भर में साढ़े 5 गुने तक बढ़ा भाव, अब 10 गुना हो जाएंगे शेयरहोल्डर्स के शेयर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/29/8204a5ad545736fcede9a4bd4fbf1ee61706514497572685_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मार्केट कैप के हिसाब से बेहद छोटी एक कंपनी के शेयर ने अपने शेयरहोल्डर्स को रिटर्न बड़ा दिया है. हम बात कर रहे हैं ग्रोइंगटन वेंचर्स लिमिटेड की, जिसका एमकैप अभी भी महज 300 करोड़ रुपये से कम है, लेकिन जिसने अपने शेयरहोल्डर्स को साल भर के भीतर 5 गुने तक का रिटर्न दिया है.
44 रुपये से 236 रुपये तक का सफर
ग्रोइंगटन वेंचर्स के एक शेयर का भाव अभी 184.70 रुपये है. दोपहर के कारोबार में यह 1.50 फीसदी से ज्यादा की तेजी में था. अभी इसका एमकैप सिर्फ 296.70 करोड़ रुपये है. पिछले एक साल में इसने 236 रुपये का हाई लेवल छुआ है, जबकि लो लेवल 44.11 रुपये का रहा है. इस तरह साल भर में इसके भाव में 5.35 गुने तक की तेजी आई है.
करेक्शन के बाद भी 265 पर्सेंट मजबूत
बीते 5 दिनों में इस शेयर के भाव में करीब 5 फीसदी की तेजी आई है. हालांकि एक महीने के हिसाब से शेयर 16 फीसदी से ज्यादा गिरा हुआ है. 6 महीने में इसका भाव सात फीसदी के भाव में है, जबकि एक साल के हिसाब से हालिया करेक्शन के बाद भी यह शेयर अभी 265 फीसदी से ज्यादा के फायदे में है.
स्प्लिट होने वाले हैं इसके शेयर
अब ग्रोइंगटन वेंचर्स के शेयरहोल्डर्स को एक और फायदा होने वाला है. इसके सभी मौजूदा शेयरधारकों के पास पहले से मौजूद शेयरों की संख्या बढ़ने वाली है. यह शेयर स्प्लिट होने वाला है, जिसके लिए एक्स-स्प्लिट की तारीख 31 जनवरी तय की गई है. इसका स्प्लिट 1:10 के अनुपात में हो रहा है. यानी अभी जिनके पास इस कंपनी का 1 शेयर है, उनके पास 10 शेयर हो जाएंगे. हालांकि ओवरऑल वैल्यू पर असर नहीं होगा. इससे बस क्वांटिटी बढ़ जाएगी.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें: एनपीएस और अटल पेंशन योजना के लिए हेल्पडेस्क, पीएफआरडीए ने मंगाई बोलियां
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)