Multibagger Stock: इस मेटल स्टॉक ने कर दिया मालामाल, 3 साल में मिला 500% से ज्यादा रिटर्न
Best Multibagger Stock: इस स्टॉक ने शेयर बाजार में किस तरह से बंपर रिटर्न दिया है, उसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि इसने 3 साल में 526 फीसदी की कमाई कराई है...
Multibagger Stock List 2023: शेयर बाजार (Share Market) में पैसे लगाने वाले ज्यादातर इन्वेस्टर्स ऐसे स्टॉक्स की खोज में रहते हैं, जो मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) दे सकता हो. ऐसे स्टॉक्स कम समय में अपने इन्वेस्टर्स की दौलत कई गुणा बढ़ा देते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने पिछले कुछ सालों के दौरान ऐसा रिटर्न दिया है कि आप जानकर हैरान रह जाएंगे...
अभी इतना है शेयर का भाव
हम बात कर रहे हैं मेटल कंपनी स्टीलकास्ट लिमिटेड के शेयर (Steelcast Ltd Share Price) की. इस कंपनी के शेयर ने पिछले 3 सालों के दौरान शानदार 526 फीसदी का रिटर्न दिया है. शुक्रवार को यह शेयर बीएसई पर लगभग स्थिर रहा था और 475 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. हालांकि यह सप्ताह इसके लिए खास नहीं रहा है और इस दौरान स्टीलकास्ट लिमिटेड के शेयर का भाव करीब साढ़े तीन फीसदी गिरा है.
शॉर्ट टर्म में ठीक नहीं रिटर्न
स्टीलकास्ट लिमिटेड के शेयरों के भाव में पिछले एक महीने के दौरान करीब 5.50 फीसदी की तेजी आई है. वहीं पिछले छह महीने के दौरान यह करीब 6 फीसदी मजबूत हुआ है. यह साल भी इसके लिए कुछ खास नहीं रहा है और इस दौरान बस 2.30 फीसदी के आस-पास की तेजी आई है. इस तरह देखें तो शॉर्ट टर्म में इस शेयर ने कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है.
साल भर में इतनी तेजी
कहा भी जाता है कि शेयर बाजार वैसे लोगों के लिए है, जो लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्ट करते हैं. स्टीलकास्ट लिमिटेड भी इस बात को सच साबित करता है. पिछले एक साल में इस शेयर ने 30 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. वहीं पिछले तीन साल के दौरान इसका रिटर्न तो हैरान करने वाला है. इस दौरान स्टीलकास्ट लिमिटेड के शेयरों के भाव में 526 फीसदी की जबरदस्त रैली आई है.
इतनी बढ़ी इन्वेस्टर्स की दौलत
आज से करीब तीन साल पहले यानी 21 अप्रैल 2020 को स्टीलकास्ट लिमिटेड के एक शेयर का भाव महज 75.85 रुपये था, जो अभी 475 रुपये हो चुका है. इसका मतलब हुआ कि अगर कोई इन्वेस्टर स्टीलकास्ट लिमिटेड के शेयरों में आज से तीन साल पहले 1 लाख रुपये लगाता तो उसके इन्वेस्टमेंट की वैल्यू अभी 6.26 लाख रुपये हो गई होती. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स ने करीब 95 फीसदी का रिटर्न दिया है.
इन कामों में सक्रिय है कंपनी
इस शेयर का पिछले 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 572 रुपये है, जो इसने 28 फरवरी 2023 को हासिल किया था. वहीं 52 सप्ताह का सबसे कम भाव 271.25 रुपये है, जो 25 मई 2022 को हुआ था. यह मेटल कंपनी अर्थ मूविंग, माइनिंग, मिनरल प्रोसेसिंग, स्टील प्लांट जैसे सेक्टर्स के लिए ऑरिजनल इक्विपमेंट मैन्यूफैक्चरर की भूमिका निभाती है. अभी इस कंपनी का बाजार पूंजीकरण करीब 960 करोड़ रुपये है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: आरबीआई गवर्नर करेंगे सरकारी बैंकों के बोर्ड मेंबर्स के साथ बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा