(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Tinna Rubber: साढ़े सात रुपये का शेयर 560 के पार, देखते-देखते 75 गुना अमीर हुए इन्वेस्टर
Best Multibagger Stock: यह शेयर 1 साल के हिसाब से भी मल्टीबैगर बना हुआ है और लंबे समय में देखने पर तो रिटर्न हैरान करने वाला है...
टायर समेत रबर के अन्य उत्पाद बनाने वाली कंपनी टिना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयरों ने बाजार में धूम मचाया हुआ है. कुछ समय पहले तक पेनी स्टॉक में गिने जाने वाले इस शेयर ने देखते-देखते अपने निवेशकों को 7,500 फीसदी तक का जबरदस्त रिटर्न दिया है.
पिछले एक महीने में चाल सुस्त
25 जनवरी गुरुवार को इसका एक शेयर 0.64 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 563 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. पिछले पांच दिनों में इस शेयर का भाव 1.22 फीसदी करेक्ट हुआ है. 2024 में भी अब तक इस शेयर ने ठीक परफॉर्म नहीं किया है और अब तक करीब 2 फीसदी के नुकसान में है. पिछले एक महीने के हिसाब से भी यह शेयर करीब 1 फीसदी गिरा हुआ है.
साल भर में पैसा हुआ ट्रिपल
जैसे ही समय का फ्रेम थोड़ा बड़ा करते हैं, शेयर की चाल हैरान करने लगती है. बीते 6 महीने में इसके भाव में 40 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. वहीं 1 साल में इस शेयर का भाव 190 फीसदी चढ़ा हुआ है. मतलब बीते एक साल में इस शेयर का भाव लगभग तीन गुना हुआ है. साल भर पहले इसके एक शेयर का भाव 190 रुपये के आस-पास था.
लॉन्ग टर्म में इतनी शानदार तेजी
बीते 5 साल में इस शेयर ने 2,460 फीसदी का और 3 साल में 2,630 फीसदी चढ़ा है. यह शेयर एक समय तो 10 रुपये से भी सस्ता हुआ करता था. अक्टूबर 2020 में यह शेयर सिर्फ साढ़े सात रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था. उस समय से तुलना करें तो अभी यह शेयर 7,406 फीसदी के फायदे में है, यानी निवेशकों के पैसे को 75 गुना कर दिया है.
1.34 लाख से बनाया 1 करोड़
इसका मतलब हुआ कि अगर कोई इन्वेस्टर इस शेयर में अक्टूबर 2020 में सिर्फ 1.34 लाख रुपये का निवेश करता और अभी तक होल्ड करके रखता तो अभी उसके निवेश की वैल्यू 1 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई होती.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें: इस सप्ताह 6 नए IPO, 10 शेयरों की होगी लिस्टिंग