Best Multibagger Stocks 2023: बाजार की रैली से निवेशकों की मौज, 3 महीने में मल्टीबैगर बने 41 शेयर
Best Multibagger Stock: घरेलू शेयर बाजार फिर से तेजी की राह पर लौट आए हैं और हर रोज नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. आज फिर घरेलू बाजार नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छू चुके हैं...
जून तिमाही घरेलू शेयर बाजार के लिहाज से काफी बढ़िया साबित हुआ. इस दौरान विदेशी निवेशकों ने घरेलू बाजार में खूब खरीदारी की, जिससे 6 महीनके अंतराल के बाद बाजार में तेजी का दौर वापस लौट आया और वे नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. उसके बाद बाजार में लगातार रैली देखी जा रही है और एक के बाद एक नया उच्च स्तर बन रहा है.
3 महीने में 41 मल्टीबैगर
बाजार की इस रैली से इन्वेस्टर्स को बड़ा फायदा हुआ है. जून तिमाही के दौरान घरेलू शेयर बाजार में कई शेयर मल्टीबैगर साबित हुए हैं. ईटी की एक खबर के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में घरेलू बाजार में कम से कम 41 मल्टीबैगर शेयर देखने को मिले हैं. इसका मतलब हुआ कि चालू वित्त वर्ष के पहले तीन महीने यानी अप्रैल से जून 2023 के दौरान इन 41 शेयरों ने अपने इन्वेस्टर्स के पैसे को कम से कम दो गुणा किया.
ऐसी रही जून तिमाही
आलोच्य तिमाही के दौरान विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने घरेलू बाजार में 13 बिलियन डॉलर की खरीदारी की. यह किसी एक तिमाही के दौरान विदेशी निवेशकों का घरेलू बाजार में सबसे बड़ा निवेश है. इस दौरान निफ्टी 50 सूचकांक में 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई है. दूसरी ओर कम से कम 500 करोड़ रुपये बाजार पूंजीकरण वाली कंपनियों की कैटेगरी में 41 शेयर मल्टीबैगर साबित हुए हैं.
ये शेयर बने मल्टीबैगर
जून तिमाही के दौरान मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले शेयरों में टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (Titagarh Rail Systems), टानला प्लेटफॉर्म्स (Tanla Platforms), सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy), टेक्समाको रेलसिस्टम्स (Texmaco Railsystems), जेबीएम ऑटो (JBM Auto), जिंदल सॉ (Jindal Saw), मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders), आइनॉक्स विंड एनर्जी (Inox Wind Energy), फोर्स मोटर्स (Force Motors) और ऑरियोनप्रो सॉल्यूशंस (Aurionpro Solutions) जैसे नाम शामिल हैं.
सबसे आगे रहा ये शेयर
इस दौरान सबसे ज्यादा 633 फीसदी का रिटर्न JITF Infralogistics ने दिया. उसके बाद 441 फीसदी के साथ Remedium Lifecare का नंबर रहा. Aurionpro Solutions ने 219 फीसदी और Shree Global Tradefin ने 200 फीसदी रिटर्न दिया. अन्य शेयरों में Refex Industries, Patel Engineering, Master Trust, Ddev Plastiks Industries, KP Energy, Vaarad Ventures, The Fertilisers And Chemicals Travancore, KSolves India, Nintec Systems, De Nora India जैसे नाम रहे, जिन्होंने 130 से 192 फीसदी का रिटर्न दिया.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें: मन मोह लेगा वीर सावरकर एयरपोर्ट का नया रंग-रूप, पीएम मोदी कल करेंगे उद्घाटन