भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) इन दिनों रिकॉर्ड उच्च स्तर पर ट्रेड कर रहा है और इसके साथ ही एक बार फिर से बाजार में कई मल्टीबैगर शेयर (Multibagger Share) सामने आने लगे हैं. आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने लंबी अवधि के निवेश पर ऐसा मल्टीबैगर रिटर्न दया है कि उसके सभी निवेशक मालामाल हो गए हैं.
ये काम करती है कंपनी
हम आपको बताने जा रहे हैं ट्राइडेंट लिमिटेड के बारे में. यह कंपनी धागे से लेकर कपड़े, पेपर और कई तरह के केमिकल्स मैन्यूफैक्चर करती है. कंपनी के मुख्य उत्पादों में तौलिए, प्रिंटिंग पेपर, सलफ्यूरिक एसिड और सिलाई-बुनाई के धागे शामिल हैं. कंपनी निर्यात पर खासा जोर देती है और वहीं से ज्यादा राजस्व भी जुटाती है. अभी इस कंपनी का मार्केट कैप करीब 17 हजार करोड़ रुपये है.
कंपनी का शेयरहोल्डिंग पैटर्न
शेयर बाजार के पास उपलब्ध शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, अभी इस कंपनी में प्रमोटर्स के पास बहुलांश हिस्सेदारी है. कंपनी में प्रवर्तकों का हिस्सा 73.19 फीसदी है. वहीं बाकी की 25.56 फीसदी शेयरहोल्डिंग पब्लिक है. पब्लिक शेयरहोल्डिंग में देखें तो म्यूअुल फंड और विदेशी निवेशकों के पास मामूली हिस्सेदारी है, जबकि खुदरा निवेशकों के पास कंपनी के करीब 18 फीसदी शेयर हैं.
ऐसे बढ़ा कंपनी का कारोबार
कंपनी ने बीते 10 सालों के दौरान बिजनेस का काफी विस्तार किया है. वित्त वर्ष 2013-14 में कपंनी का राजस्व 3,868 करोड़ रुपये था, जो बढ़कर वित्त वर्ष 2022-23 में 6,332 करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट दो गुणे से ज्यादा होकर 441 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
10 साल में आई इतनी तेजी
बीते 10 सालों के दौरान इस कंपनी के शेयर ने भी शानदार परफॉर्म किया है. इन 10 सालों के दौरान ट्राइडेंट लिमिटेड के शेयरों में करीब 3,600 फीसदी की तेजी आई है. इसका मतलब हुआ कि अगर कोई इन्वेस्टर आज से 10 साल पहले इस शेयर में मात्र 10 हजार रुपये लगाता और अपने इन्वेस्टमेंट को होल्ड किए रहता तो आज उसकी होल्डिंग वैल्यू 4 लाख रुपये से ज्यादा होती.
2,500 रुपये को बनाया 1 लाख
इसका एक मतलब यह भी हुआ कि इस शेयर ने 10 साल पहले सिर्फ 25 सौ रुपये लगाने वाले इन्वेस्टर्स को आज के समय में लखपति बना दिया. पिछले पांच साल के दौरान इसके भाव में 326 फीसदी की तेजी आई है. वहीं बीते 3 साल में इसका भाव करीब 665 फीसदी ऊपर गया है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें: भारत के इस शहर में सिर्फ 20 रुपये किलो के भाव बिका टमाटर, ऑफर पाकर ग्राहक हुए निहाल