Triveni Turbine: 500 तक पहुंचा 50 रुपये वाला शेयर, 4 साल में दिया इतना रिटर्न
Best Multibagger Stock: टरबाइन बनाने वाली इस कंपनी के शेयर ने बाजार में लगातार बढ़िया प्रदर्शन किया है. ब्रोकरेज फर्म इसके और चढ़ने के अनुमान जाहिर कर रहे हैं...
टरबाइन मैन्युफैक्चर करने वाली कंपनी त्रिवेणी टरबाइन की गिनती भारतीय शेयर बाजार में सबसे शानदार मल्टीबैगरों में की जाती है. इस शेयर ने अपने निवेशकों को रिटर्न दिया भी ऐसा है कि हर कोई हैरान रह जाए. सिर्फ 4 साल में इस शेयर के भाव 850 फीसदी से भी ज्यादा चढ़े हैं.
हालिया दिनों में ऐसी रही है चाल
आज त्रिवेणी टरबाइन लिमिटेड के शेयर के भाव में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी है और एक शेयर का भाव 485 रुपये है. पिछले 5 दिनों में इसके भाव में करीब साढ़े 5 फीसदी की तेजी आई है. बीते एक महीने में यह शेयर करीब 30 फीसदी मजबूत हुआ है, जबकि इस साल की शुरुआत से अब तक शेयर के भाव में 15 फीसदी से ज्यादा की तेजी रिकॉर्ड की गई है.
4 साल पहले 50 रुपये था भाव
इसी तरह त्रिवेणी टरबाइन का शेयर बीते 6 महीने में करीब 25 फीसदी के फायदे में है, जबकि पिछले एक साल के दौरान इसमें 40 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है. बीते 2 साल में यह शेयर 170 फीसदी चढ़ा है. वहीं पिछले 3 साल में इसके भाव में 385 फीसदी की जबरदस्त तेजी आई है. अभी से करीब 4 साल पहले मार्च 2020 में तो इसके एक शेयर का भाव सिर्फ 50 रुपये हुआ करता था.
500 रुपये के करीब जा चुका है भाव
इस शेयर का 52-वीक हाई लेवल 498.70 रुपये है. यानी यह शेयर 500 रुपये के करीब पहुंच चुका है. इसका 52-वीक लो लेवल 291.35 रुपये का है. कंपनी का मार्केट कैप अभी 15,420 करोड़ रुपये है, जबकि इसका पीई रेशियो 62.08 और डिविडेंड यील्ड 0.27 फीसदी है. 1995 में शुरू हुई इस कंपनी में अभी कर्मचारियों की संख्या करीब 725 है.
ब्रोकरेज को दिख रहा इतना दम
इस शेयर को लेकर कई ब्रोकरेज बुलिश बने हुए हैं. उन्हें लगता है कि इस शेयर में अभी और चढ़ने का दम बाकी है. मोतीलाल ओसवाल ने त्रिवेणी टरबाइन को बाय रेटिंग के साथ 540 रुपये का टारगेट दिया है. वहीं एक अन्य ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने भी इसे बाय रेटिंग दी है और टारगेट 550 रुपये का दिया है. इसका मतलब हुआ कि आने वाले दिनों में यह शेयर मौजूदा स्तर से 12-13 फीसदी ऊपर जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें: एनआरआई इन्वेस्टमेंट के लिए शानदार हैं सरकार की ये योजनाएं और पहल