Multibagger Stock: करोड़पति बने इस शेयर में 5-6 हजार लगाने वाले, 18 सौ के पार निकल गया 1 रुपये वाला स्टॉक
Best Multibagger Stock: इस शेयर का भाव कभी महज 1 रुपये के आस-पास था, लेकिन आज यह 18 सौ रुपये के पार निकल चुका है. इसके इन्वेस्टर खूब फायदे में रहे हैं...
![Multibagger Stock: करोड़पति बने इस शेयर में 5-6 हजार लगाने वाले, 18 सौ के पार निकल गया 1 रुपये वाला स्टॉक Best Multibagger Stock Vinati Organics jumps 18 hundred times from just one rupee per unit rate Multibagger Stock: करोड़पति बने इस शेयर में 5-6 हजार लगाने वाले, 18 सौ के पार निकल गया 1 रुपये वाला स्टॉक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/10/46be1cec642ef0ee85a49745c77f8a8c1688979186285685_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
शेयर बाजार के इन्वेस्टर अक्सर ऐसे सस्ते शेयरों की तलाश करते हैं, जिनमें ग्रोथ की काफी संभावनाएं हों. ऐसे सस्ते शेयरों को बाजार की भाषा में पेनी स्टॉक कहा जाता है. पेनी स्टॉक के साथ सबसे बड़ी दिक्कत ये होती है कि इनके साथ बहुत ज्यादा जोखिम होता है. हालांकि अच्छे से परख कर निकाले गए ऐसे शेयर अपने इन्वेस्टर्स को करोड़पति बना देते हैं.
इतना चढ़ा है भाव
आज हम आपको एक ऐसे ही शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कभी पेनी स्टॉक ही था और जिसने अपने निवेशकों को करोड़पति बनाने वाला रिटर्न भी दिया. हां, यह और बात है कि आज के समय में उसका भाव काफी बढ़ गया है. हम बात कर रहे हैं विनती ऑर्गेनिक्स लिमिटेड (Vinati Organics) की, जिसका भाव कभी महज 1 रुपये के आस-पास था और आज वह 18 सौ रुपये के पार निकल चुका है.
शॉर्ट-टर्म में खराब रहा काम
Vinati Organics का शेयर सोमवार के कारोबार में दोपहर 2 बजे मामूली गिरावट के साथ 1,811 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. हाल-फिलहाल में इसने ठीक परफॉर्म भी नहीं किया है. पिछले एक साल में इसमें 12 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है, जबकि इस साल यह करीब 10 फीसदी के नुकसान में है. बीते 5 दिन में यह 1 फीसदी से ज्यादा डाउन हुआ है.
इस तरह से रहा हालिया रिटर्न
इस शेयर का ऑल-टाइम हाई 2,511 रुपये है, जो इसने सितंबर 2019 में हासिल किया था. फिलहाल इसका 52 सप्ताह का उच्च स्तर 2,377 रुपये है, जो सितंबर 2022 में हासिल हुआ था. इस तरह देखें तो शॉर्ट टर्म में यह शेयर घाटे का सौदा साबित हुआ है.
लॉन्ग टर्म में भरी ऐसी उड़ान
वहीं अगर लॉन्ग टर्म के हिसाब से देखें तो पूरी तस्वीर बदल जाती है. पिछले 5 साल में इसका भाव 275 फीसदी ऊपर गया है. आज से करीब 19 साल पहले जुलाई 2004 में इसके एक शेयर का भाव था सिर्फ 1.05 रुपये. इसका मतलब हुआ कि पिछले 19 साल में इस शेयर ने 1,73,800 फीसदी की आश्चर्यजनक छलंग लगाई है. यह ऐसी छलांग है, जो काल्पनिक लगती है.
करोड़पति बने इन्वेस्टर
इस रिटर्न के हिसाब से देखें तो अगर किसी इन्वेस्टर ने 19 साल पहले इस शेयर में सिर्फ 1 लाख रुपये लगाकर छोड़ दिए होते तो आज उसके पास 17.40 करोड़ रुपये के आस-पास की संपत्ति होती. वहीं उस समय 5-6 हजार रुपये भी लगाने वाले आज इन्वेस्टर आज करोड़पतियों में गिने जाते.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें: गिनी-चुनी फिल्मों में काम, पर करोड़ों में कमाती हैं सारा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)