Multibagger Stock: इस डिफेंस स्टॉक का रिटर्न भी मजबूत, साल भर में ही पैसे को कर दिया ट्रिपल
Best Multibagger Stocks 2023: वैसे शेयरों को मल्टीबैगर कहा जाता है, जो एक तय अवधि में अपने इन्वेस्टर्स के पैसे को कम से कम डबल कर देते हैं...
डिफेंस यानी रक्षा क्षेत्र को सदाबहार माना जाता है. यह ऐसा सेक्टर है, जहां डिमांड हमेशा बनी रहती है. अभी जब भारत रक्षा के मामले में आत्मनिर्भर होने का प्रयास कर रहा है, डिफेंस स्टॉक पहले से ज्यादा अट्रैक्टिव हो गए हैं. इसने डिफेंस सेक्टर के शेयरों को मल्टीबगर बनने में मदद की है. आज हम आपको एक ऐसे ही शेयर के बारे में बताने वाले हैं.
एक साल में बना मल्टीबैगर
डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनी डेटा पैटर्न्स इंडिया लिमिटेड का शेयर उस लिस्ट से है, जो पिछले कुछ समय के दौरान अपने निवेशकों के लिए पैसा बनाने में जबरदस्त तरीके से कामयाब हुए हैं और मल्टीबैगर शेयरों की सूची में शामिल हुए हैं. इस शेयर ने पिछले एक साल में 175 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है और मल्टीबैगर शेयरों में काफी आगे रहा है.
लगातार भाव में आई है तेजी
गुरुवार का कारोबार समाप्त होने के बाद इसके एक शेयर का भाव 0.86 फीसदी चढ़कर 2,070 रुपये पर पहुंच गया. पिछले 5 दिनों में इसके भाव में करीब 2 फीसदी की तेजी आई है. पिछले एक महीने में इसने करीब 9 फीसदी की और पिछले छह महीने में करीब 71 फीसदी की तेजी दर्ज की है. इस साल यह शेयर अब तक 85 फीसदी के आस-पास ऊपर गया है. इस तरह देखें तो यह शेयर लगातार अपने निवेशकों के लिए फायदे का सौदा साबित हुआ है.
अपने सेक्टर में अव्वल है कंपनी
डेटा पैटर्न्स इंडिया लिमिटेड डिफेंस व एयरोस्पेस सेक्टर में इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशन मुहैया कराती है. यह अपने सेक्टर की अव्वल स्वदेशी कंपनी है. यही कारण है कि मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत जैसी पहलों से इसे फायदा हो रहा है. कंपनी की लीडरशिप पोजिशन से आने वाले समय के प्रोस्पेक्ट भी बेहतर नजर आ रहे हैं. अभी इस कंपनी का बाजार पूंजीकरण 11,640 करोड़ रुपये है.
इस तरह से चढ़ा है भाव
इसका शेयर जिस हिसाब से चढ़ा है, उसके हिसाब से देखें तो साल भर में इसने अपने निवेशकों के पैसे को करीब-करीब 3 गुणा कर दिया है. पिछले एक साल में बीएसई सेंसेक्स जब करीब 23 फीसदी मजबूत हुआ है, इसने 745 रुपये के स्तर से करीब 175 फीसदी की छलांग लगाई है. अगर साल भर पहले कोई इन्वेस्टर इसके शेयरों में 1 लाख रुपये लगाता, तो आज उसके इन्वेस्टमेंट की वैल्यू 2.75 लाख रुपये हो जाती.
डेढ़ साल पहले हुई लिस्टिंग
कंपनी को शेयर बाजार में अभी बहुत समय नहीं हुआ है. इसकी लिस्टिंग 24 दिसंबर 2021 को हुई थी. यह शेयर अपने आईपीओ के इन्वेस्टर्स के लिए भी शानदार साबित हुआ है. इसका आईपीओ करीब 47 फीसदी के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ था.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें: शौक पूरा करने के लिए पर्सनल लोन ले रहा है हर पांचवां भारतीय, कर्ज लेकर लोग मना रहे हैं छुट्टी